Uncategorized

सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 83,600 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी भी 40 अंक फिसला; IT, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 83,600 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी भी 40 अंक फिसला; IT, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट

Last Updated on July 9, 2025 9:49, AM by

 

मुंबई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी 9 जुलाई को सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 83,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 40 अंक की गिरावट है, ये 25,500 के स्तर पर है।

 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी है। टाटा स्टील, HCL टेक और L&T करीब 1% नीचे हैं। एशियन, HUL और पेंट्स में 1.4% की तेजी है।

निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी और 24 में गिरावट है। NSE के IT, रियल्टी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर्स गिरे हैं। ऑटो, FMCG, मीडिया और फार्मा में मामूली तेजी है।

एशियाई बाजारों में तेजी, अमेरिकी में गिरावट

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.26% ऊपर 39,689 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.81% ऊपर 3,115 पर बंद हुआ।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.09% गिरकर 24,148 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.70% ऊपर 3,497 पर बंद हुआ।
  • 7 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.94% नीचे 44,406 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.92% गिरकर 20,412 पर और S&P 500 0.79% नीचे 6,230 पर बंद हुए।

7 जुलाई को घरेलू निवेशकों ने ₹1,853 करोड़ के शेयर खरीदे

  • 7 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 321.16 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,853.39 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
  • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
  • मई महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 11,773.25 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹67,642.34 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल 270 अंक चढ़ा था बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (8 जुलाई) को सेंसेक्स 270 अंक चढ़कर 83,713 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 61 अंक की तेजी रही, ये 25,523 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी रही। टाइटन का शेयर करीब 6% से ज्यादा गिरा। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर करीब 4% चढ़कर बंद हुआ। जोमैटो, एशियन पेंट्स और NTPC के शेयरों में तेजी रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में तेजी और 23 में गिरावट रही। NSE के फार्मा, हेल्थकेयर सेक्टर्स गिरकर बंद हुए। IT, बैंकिंग और रियल्टी शेयर्स चढ़कर बंद हुए।

—————————-

बाजार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

शेयर बाजार के लिए 10 जुलाई अहम: ये दिन निफ्टी की अगली दिशा तय कर सकता है, 5 बड़े ट्रिगर जो मार्केट को प्रभावित करेंगे

शेयर बाजार में कल से शुरू होने वाले हफ्ते के लिए 10 जुलाई अहम होने वाला है। वेल्थ-व्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हरशुभ शाह के मुताबिक ये दिन बाजार की अगली दिशा तय कर सकता है। वहीं उन्होंने अपनी वीकली मार्केट रिपोर्ट में कुछ खास समय और स्तर बताए हैं।

इसके अलावा भारत-अमेरिका ट्रेड डील, पहली तिमाही के कंपनियों के नतीजे से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। चलिए समझते हैं कि इस हफ्ते बाजार में क्या हो सकता है…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top