Last Updated on July 8, 2025 14:59, PM by
Trading Strategy : बाजार में लगातार सातवें दिन कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला है। निफ्टी 75 प्वाइंट की छोटी रेंज में घूम रहा है। वहीं कोटक और ICICI बैंक के दम पर बैंक निफ्टी में करीब 200 प्वाइंट की तेजी देखने को मिल रही है लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं, INDIA VIX तीन फीसदी की गिरावट के साथ करीब 10 महीने के निचले स्तर पर चला गया है। अच्छे बिजनेस अपडेट और ब्रोकरेजेज की बुलिश रिपोर्ट से कोटक बैंक में करीब 4 परसेंट की तेजी आई है। यह स्टॉक आज निफ्टी का टॉप गेनर बना है। वहीं HPCL और BPCL में भी खरीदारी दिख रही है। इनमें अच्छे नतीजों की उम्मीद में जोश दिख रहा है। इधर ज्वेलरी सेगमेंट में अनुमान से सुस्त अपडेट से टाइटन करीब 6 फीसदी टूटा है।
IT और रियल्टी में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। दोनों इंडेक्स 0.50 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। कोफोर्ज और एम्फैसिस 2-2 परसेंट चढ़े हैं, लेकिन हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं कल की जोरदार तेजी के बाद FMCG में आज सुस्ती का मूड देखने को मिल रहा है।
JANE STREET मामले पर SEBI के एक्शन से कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में घबराहट देखने को मिल रही है। BSE और एंजेल वन के शेयर 5 दिनों में 10 परसेंट तक टूटे हैं। नुवामा का कहना है कि SEBI की सख्ती से ऑप्शन वॉल्यूम में गिरावट और ब्रोकिंग आय घटने की आशंका है। बांग्लादेश पर 35 फीसदी टैरिफ से टेक्सटाइल शेयरों में तेजी है। गोकलदास एक्सपोर्ट समेत DONEAR, KPR मिल्स और वेल्सपन लिविंग जैसे शेयरों में 4-5 परसेंट की तेजी आई है।
आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
मार्केट पर रणनीति
अनुज ने कहा कि बाजार चल नहीं रहा है, लेकिन गिरता भी नहीं। बाजार अभी 10 और 20 DEMA के ऊपर ही है। जितना लंबा कंसोलिडेशन, उतना बड़ा ब्रेकआउट। निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज ने कहा कि इसकी आज की रेंज 25,400-25,550 है। 25,400 के करीब खरीदारी और 25,550 के करीब बिकवाली काम कर रही है। वहीं, बैंक निफ्टी 56,800-57,500 की बड़ी रेंज में है।