Markets

Nifty setup : जुलाई सीरीज में नया हाई लगा सकता है निफ्टी, RIL 1600 रुपए की ओर बढ़ने को तैयार – राहुल शर्मा

Nifty setup : जुलाई सीरीज में नया हाई लगा सकता है निफ्टी, RIL 1600 रुपए की ओर बढ़ने को तैयार – राहुल शर्मा

Market Trend : मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए JM Financial Services के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि बाजार इस समय कंसोलीडेशन मोड में है। अच्छी बात ये है कि मिडकैप ने नया हाई लगाया है। इसका मतलब ये है कि बाजार में जोखिम उठाने की क्षमता अभी बनी हुई है। एक या दो दिन में बाजार में कंसोलीडेशन पूरा हो सकता है। अगर निफ्टी का वीकली सेटअप देखें तो 25222 का स्तर काफी बड़े रेजिस्टेंस का काम कर रहा था। अब ये सपोर्ट बन चुका है। इस हफ्ते हमें निफ्टी हमें 25800 -26000 की ओर जाता दिख सकता है। ऐसे में बाजार में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाने की सलाह होगी। निफ्टी का रिस्क-रिवॉर्ड लॉग्स के लिए अनुकूल है।

राहुल ने आगे कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का सेटअप अभी भी पॉजिटिव है। इसमें 1550 का टारगेट हासिल हो चुका है। अभी ये शेयर 1600 रुपए तक जाता दिख सकता है। इस हफ्ते आईटी सेक्टर की नतीजे आने शुरू होंगे। आईटी इंडेक्स काफी समय से कंसोलीडेट कर रहा है। आईटी सेक्टर में इंफोसिस का शेयर काफी अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों पर खरीदारी की जा सकती है। स्

स्टॉक ने 1600 रुपए पर एक अच्छा बेस बनाया है। इंफोसिस में हमें जल्द ही 1680-1700 रुपए के स्तर देखने को मिल सकते हैं।

राहुल को निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में और मजबूती के संकेत दिख रहे हैं। एसबीआई में अभी और तेजी आती दिख सकती है। इसके साथ ही केनरा बैंक का सेटअप काफी अच्छा दिख रहा है। आगे आने वाले 10-15 सेशन में केनरा बैंक में 120-125 रुपए के स्तर देखने को मिल सकते हैं।

मिडकैप रियलस्टेट सेक्टर राहुल को अच्छा लग रहा है। डीएलएफ का सेटअप अच्छा लग रहा है। हबटाउन का शेयर भी अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 300-310 रुपए के स्तर देखने को मिल सकते हैं।

राहुल ने आगे कहा कि ये चुनिंदा शेयर और सेक्टर बाजार को गिरने से रोक रहे हैं। जैसे ही ग्लोबल संकेत थोड़ा सुधरेंगे और ट्रेड डील पर कोई अच्छी खबर आएगी, बाजार को एक ट्रिगर मिलेगा। इसके चलते निफ्टी जुलाई सीरीज में नया एक नया हाई लगाता दिखेगा।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market newsकी सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top