Uncategorized

HDFC से लेकर ICICI तक… टॉप 10 में से 6 कंपनियों को हो गया भारी नुकसान, रिलायंस इंडस्ट्रीज का क्या हुआ?

HDFC से लेकर ICICI तक… टॉप 10 में से 6 कंपनियों को हो गया भारी नुकसान, रिलायंस इंडस्ट्रीज का क्या हुआ?

Last Updated on July 6, 2025 11:51, AM by

India’s Most Valued Companies: पिछले हफ्ते भारतीय बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा। कुछ कंपनियों को नुकसान हुआ तो कुछ को फायदा। बाजार में अभी भी अनिश्चितता का माहौल है।

10 में से 6 कंपनियों को नुकसान
 

नई दिल्ली: पिछले हफ्ते भारत की टॉप 10 कंपनियों में से छह को भारी नुकसान हुआ है। इन कंपनियों का मार्केट वैल्यूएशन 70,325.5 करोड़ रुपये घट गया। इनमें HDFC बैंक और ICICI बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ग्लोबल स्तर पर अनिश्चितता बनी हुई थी और निवेशक सावधानी बरत रहे थे।
बीएसई सेंसेक्स में 626.01 पॉइंट्स यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट आई। इसकी वजह थी विदेशी निवेशकों (FPI) द्वारा लगातार पैसा निकालना और 9 जुलाई को होने वाली अमेरिकी टैरिफ वार्ता को लेकर चिंता। शुक्रवार को बाजार थोड़ा संभला, लेकिन ज्यादातर समय बाजार में गिरावट रही।

किस कंपनी को कितना नुकसान?

  • HDFC बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 19,284.8 करोड़ रुपये घटकर 15,25,339.72 करोड़ रुपये रह गया।
  • ICICI बैंक को भी बड़ा नुकसान हुआ। इसकी वैल्यू 13,566.92 करोड़ रुपये घटकर 10,29,470.57 करोड़ रुपये हो गई।
  • बजाज फाइनेंस को भी 13,236.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अब इसका मार्केट कैप 5,74,977.11 करोड़ रुपये रह गया है।
  • एलआईसी की वैल्यू 10,246.49 करोड़ रुपये घट गई। अब यह 5,95,277.16 करोड़ रुपये पर आ गई है।
  • टीसीएस को भी 8,032.15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसकी वैल्यू अब 12,37,729.65 करोड़ रुपये है।
  • भारती एयरटेल का मार्केट कैप 5,958.7 करोड़ रुपये घटकर 11,50,371.24 करोड़ रुपये रह गया।

ये कंपनियां रहीं फायदे में

टॉप 10 में से चार कंपनियों को फायदा भी हुआ। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। इसका मार्केट कैप 15,359.36 करोड़ रुपये बढ़कर 20,66,949.87 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस ने 13,127.51 करोड़ रुपये जोड़े और इसकी वैल्यू 6,81,383.80 करोड़ रुपये हो गई। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को भी क्रमशः 7,906.37 करोड़ रुपये और 5,756.38 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।

क्या है निवेशकों के दिल में?

जियोजित फाइनेंशियल सविसेज के हेड ऑफ रिसर्च, विनोद नायर ने कहा कि निवेशक ‘वेट-एंड-वॉच’ की रणनीति अपना रहे हैं। मतलब, वे ग्लोबल संकेतों और टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता को देखते हुए इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने एएनआई को बताया कि विदेशी निवेशक पैसा निकाल रहे हैं क्योंकि वे रिस्क नहीं लेना चाहते, जबकि घरेलू निवेशक थोड़ा सपोर्ट कर रहे हैं।

राजेश भारती

लेखक के बारे मेंराजेश भारतीराजेश भारती, नवभारतटाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर बिजनेस की खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह नवभारत टाइम्स अखबार में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके हैं। वहां राजेश भारती ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्केट, टेक, गैजेट्स, हेल्थ, एजुकेशन आदि पर फीचर स्टोरी लिखी हैं। नवभारत टाइम्स अखबार में काम करने से पहले इन्होंने दैनिक भास्कर, लोकमत जैसे अखबारों में रिपोर्टिंग और डेस्क, दोनों जगह काम किया है। राजेश भारती को ऑनलाइन के साथ प्रिंट का भी अनुभव है। वह भोपाल, इंदौर, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और रायपुर में काम कर चुके हैं। औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में ऑल इंडिया रेडियो के लिए भी काम किया .

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top