Last Updated on July 5, 2025 7:33, AM by
Travel Food Services IPO: एयरपोर्ट ट्रैवल क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (ट्रैवल QSR) और लाउंज सेगमेंट की कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड (TFS) का पब्लिक इश्यू 7 जुलाई को खुलने जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 600 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर बुक में ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (MF), एक्सिस MF, कोटक MF, बड़ौदा BNP पारिबा MF, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, फिडेलिटी और गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल ने हिस्सा लिया।
BSE की वेबसाइट पर अपलोड किए गए सर्कुलर के मुताबिक, ट्रैवल फूड सर्विसेज ने 33 फंड्स को 1100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 54,43,635 इक्विटी शेयर एलोकेट किए हैं। इस तरह लेनदेन का कुल साइज 598.8 करोड़ रुपये रहा। IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। वहीं MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Link Intime) रजिस्ट्रार है।
IPO के लिए कितना है प्राइस बैंड
Travel Food Services IPO के लिए प्राइस बैंड 1045-1100 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 13 शेयर है। IPO का साइज 2,000 करोड रुपये है। इसमें मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 1.82 करोड़ शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल रहेगा। इसलिए IPO का पूरा पैसा शेयर बिक्री करने वालों के पास जाएगा। कंपनी को कुछ नहीं मिलेगा। क्लोजिंग 9 जुलाई को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 10 जुलाई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 14 जुलाई को होने की उम्मीद है।
Travel Food Services के प्रमोटर्स में SSP ग्रुप पीएलसी, SSP ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड, SSP फाइनेंसिंग लिमिटेड, SSP एशिया पैसिफिक होल्डिंग्स लिमिटेड, कपूर फैमिली ट्रस्ट, वरुण कपूर और करण कपूर शामिल हैं। कपूर फैमिली ट्रस्ट K Hospitality ब्रांड के तहत कारोबार करती है। इस ट्रस्ट के पास वर्तमान में कंपनी में 51% हिस्सेदारी है। बाकी 49% हिस्सेदारी SSP एशिया पैसिफिक होल्डिंग्स के पास है।
कितना बड़ा है Travel Food Services का बिजनेस
ट्रैवल फ़ूड सर्विसेज के पोर्टफोलियो में फास्ट फूड, कैफे, बेकरी, फूड कोर्ट और बार शामिल हैं। ये मुख्य रूप से हवाई अड्डों और कुछ हाइवे लोकेशंस पर स्थित हैं। TFS का ट्रैवल QSR कारोबार यात्रियों की स्पीड और कनवीनिएंस जरूरतों को पूरा करने वाले क्यूरेटेड फूड और बेवरेज कॉन्सेप्ट की एक डायवर्सिफाइड रेंज में फैला हुआ है। 30 जून, 2024 तक कंपनी 397 ट्रैवल QSR आउटलेट ऑपरेट कर रही थी। इनमें भारत के 14 एयरपोर्ट्स पर 335, 3 मलेशियाई एयरपोर्ट्स पर 30 और भारत में 8 हाइवे लोकेशंस पर 32 आउटलेट शामिल हैं। इनमें से 340 आउटलेट सीधे TFS और उसकी सहायक कंपनियां मैनेज करती हैं, जबकि 57 सहयोगी और जॉइंट वेंचर के माध्यम से ऑपरेट होते हैं।
लाउंज सेगमेंट में TFS एयरपोर्ट टर्मिनल्स के अंदर प्रीमियम स्पेस ऑपरेट करती है, जो फर्स्ट और बिजनेस-क्लास पैसेंजर्स, लॉयल्टी प्रोग्राम मेंबर्स और चुनिंदा क्रेडिट या डेबिट कार्डहोल्डर्स के लिए एक्सेसिबल है। 30 जून, 2024 तक कंपनी भारत और मलेशिया में 31 लाउंज को मैनेज कर रही थी। जुलाई 2024 में हांगकांग में एक अतिरिक्त लाउंज खोला गया।
लिस्टिंग पर ग्रे मार्केट से क्या संकेत
Travel Food Services के शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 1100 रुपये से 92 रुपये या 8.36% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का रेवेन्यू 21 प्रतिशत बढ़कर 1,762.71 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 1,462.40 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 379.66 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 298.12 करोड़ रुपये था।
