Markets

Trading Strategy : बाजार का बड़ा ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव, निफ्टी के लिए 25550-25650 की रेंज में बड़ा रेजिस्टेंस

Trading Strategy : बाजार का बड़ा ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव, निफ्टी के लिए 25550-25650 की रेंज में बड़ा रेजिस्टेंस

Last Updated on July 4, 2025 15:24, PM by

Trading Strategy : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों फ्लैट कारोबार कर रहे हैं। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। कमजोर कमेंट्री और ब्रोकरेज डाउनग्रेड से TRENT का शेयर 11 फीसदी टूटा है। यह स्टॉक निफ्टी और वायदा का टॉप लूजर बना है। उधर UBS की बुलिश रिपोर्ट से OMCs शेयरों में खरीदारी है। BPCL करीब 3 फीसदी भागा है। इस बीच बिजनेस अपडेट के बाद बजाज फाइनेंस करीब 1.5 फीसदी चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना है। पहली तिमाही में कंपनी के AUM में 25 फीसदी का उछाल आया है। उधर अच्छे Q1 अपडेट से मैरिको का शेयर लाइफ हाई पर पहुंच गया है।

बाजार: अब क्या?

ऐसे में बाजार में क्या हो रणनीति, इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में आज एक और रेंज वाला दिन है। बाजार आज भी उसी रेंज में है। निफ्टी बार-बार 10 DEMA के नीचे आ रहा है। बड़ा सवाल ये है कि क्या हम 20 DEMA की ओर जा रहे हैं। मार्केट ब्रेथ आज भी खराब नहीं है।

सीमित दायरे वाला बाजार

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज ने कहा कि इसके लिए सपोर्ट जोन 25,300-25,350 पर है। निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट 25,150-25,200 पर है। वहीं, इसके लिए पहला रेजिस्टेंस 25,450-25,500 पर है। जबकि दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 25,550-25,650 पर है। बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी बताते हुए अनुज ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट 56,500 पर और रेजिस्टेंस 57,000 पर है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top