Last Updated on July 4, 2025 11:45, AM by
Top Options Trades For Today : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार फिलहाल मामूली तेजी में कारोबार कर रहा रहा है। वैसे तो शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए कई विकल्प होते हैं। उनमें से ही एक विकल्प ऑप्शन ट्रेडिंग का होता है। ऐसे में किस शेयर में ऑप्शन लेना चाहिए इस बारे में निवेशकों और ट्रेडर्स को जानकारी देने के लिए यहां पर दिग्गजों द्वारा सुझाये गये ऑप्शन ट्रेड्स बताये जा रहे हैं। हालांकि निवेशकों और ट्रेडर्स को अपनी सूझबूझ और समझदारी से ही इन्हें लेना चाहिए क्योंकि मार्केट में की गई ट्रेडिंग हमेशा जोखिमों के अधीन होती है। ऐसे में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट धमाकेदार ऑप्शन में आज तीन दिग्गजों ने टाटा टेक्नोलॉजीज, महानगर गैस और आदित्य बिड़ला कैपिटल पर बाजार में धमाका मचाने वाले ऑप्शंस बताये।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का धमाकेदार ऑप्शन
शिल्पा राउत ने आज के लिए धमाकेदार ऑप्शन बताते हुए कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) की जुलाई के ऑप्शन में खरीदारी करनी चाहिए। इसका जुलाई का 720 की स्ट्राइक वाला कॉल खरीदने की सलाह है। ये कॉल 18 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहा है, उसमें खरीदारी करें। इसमें 12 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 23/30/35 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का धमाकेदार ऑप्शन
मानस जायसवाल ने कहा कि आज महानगर गैस (MGL) में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। इसमें ऑप्शन में ट्रेड करने में समझदारी होगी। उन्होंने कहा कि एनएमडीसी का जुलाई महीने के 1500 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी करने की राय है। इसमें 70 रुपये के आस-पास खरीदारी करें। इसमें स्टॉपलॉस 54 रुपये के स्तर पर लगाएं। इसमें पहला टारगेट 100 रुपये का दिख सकता है।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का धमाकेदार ऑप्शन
प्रशांत सावंत ने कहा कि उन्हें ऑप्शन ट्रेड के लिहाज से आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital) का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसकी जुलाई के 280 के स्ट्राइक वाले कॉल में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 7 रुपये के आस-पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4.5 रुपये पर स्टॉपलॉस लगायें। ये ऑप्शन 11.50 से 13 रुपये का टारगेट हासिल कर सकता है।