Uncategorized

Stocks to Watch: आज DCM Shriram और Motilal Oswal समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, दिखाई दे रही तेजी

Stocks to Watch: आज DCM Shriram और Motilal Oswal समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, दिखाई दे रही तेजी

Last Updated on July 4, 2025 7:36, AM by

Stock Market Prediction: शेयर मार्केट गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 170 अंकों की गिरावट आई। निफ्टी भी 48 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Stocks to Watch: आज DCM Shriram और Motilal Oswal समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, दिखाई दे रही तेजी
 

नई दिल्ली: गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 170.22 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,239.47 और निफ्टी 48.10 अंक या 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,405.30 पर बंद हुआ। हालांकि, गिरावट लार्जकैप तक ही सीमित थी। मिडकैप और स्मॉलकैप हरे निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 16 अंक की मामूली तेजी के साथ 59,683.25 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 49.95 अंक या 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,027.05 पर था।सेक्टरोल आधार पर ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, एनर्जी और पीएसई इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज,मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक और सर्विसेज लाल निशान में बंद हुए।

करोड़पति बनाकर कंगाल करने वाले शेयर में फिर आने लगी तेजी, दो दिन से अपर सर्किट, कीमत 5 रुपये से कम

किन शेयरों में आई तेजी?

सेंसेक्स पैक में मारुति सुजुकी, इन्फोसिस, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एचयूएल, इटरनल (जोमैटो), एमएंडएम, टाटा मोटर्स, आईटीसी और सन फार्मा गेनर्स थे। कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, एसबीआई, टाइटन, टीसीएस और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें DCM Shriram, Aster DM Healthcare, Motilal Oswal, Authum Investment, Honeywell, Bosch और Natco Pharma शामिल हैं। 148 से ज्यादा शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Raymond, FSN E-Comm (Nykaa), Reliance Power, InterGlobe Aviation, PNB, Rites और Karur Vysya Bank के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है। इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

राजेश भारती

लेखक के बारे मेंराजेश भारतीराजेश भारती, नवभारतटाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर बिजनेस की खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह नवभारत टाइम्स अखबार में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके हैं। वहां राजेश भारती ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्केट, टेक, गैजेट्स, हेल्थ, एजुकेशन आदि पर फीचर स्टोरी लिखी हैं। नवभारत टाइम्स अखबार में काम करने से पहले इन्होंने दैनिक भास्कर, लोकमत जैसे अखबारों में रिपोर्टिंग और डेस्क, दोनों जगह काम किया है। राजेश भारती को ऑनलाइन के साथ प्रिंट का भी अनुभव है। वह भोपाल, इंदौर, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और रायपुर में काम कर चुके हैं। औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में ऑल इंडिया रेडियो के लिए भी काम किया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top