Markets

शुक्रवार 4 जुलाई को इन स्टॉक्स में दिख सकती है तेजी, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें

शुक्रवार 4 जुलाई को इन स्टॉक्स में दिख सकती है तेजी, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें

Last Updated on July 3, 2025 17:55, PM by

BTST/STBT Calls for Friday : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसके चलते बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ मिडकैप की फ्लैट क्लोजिंग देखने को मिली। वहीं फार्मा, ऑटो, तेल-गैस इंडेक्स में बढ़त नजर आई है। लेकिन मेटल, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में आज बाजार मे दबाव देखने को मिला। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – Dr Reddy’s

प्रकाश गाबा नेशुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए डॉ रेड्डीज में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1289 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1320 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1280 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – 360 One WAM

 

मानस जायसवाल ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए थ्री सिक्स्टी वन वैम में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1231 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1285 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1214 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता का BTST कॉल – BSE

सोमिल मेहता ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए बीएसई में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2822 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2950 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 2775 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का BTST कॉल – Chambal Fertilizers

शिल्पा राउत ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए चंबल फर्टिलाइजर्स में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इसमें 566 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 575 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 560 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल – Max Healthcare

अमित सेठ ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए मैक्स हेल्थकेयर में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1299 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1330 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1285 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top