Uncategorized

ऑर्डर के दम पर Power Stock में लगा अपर सर्किट, 3 महीने में 70% की शानदार रिकवरी | Zee Business

ऑर्डर के दम पर Power Stock में लगा अपर सर्किट, 3 महीने में 70% की शानदार रिकवरी | Zee Business

Last Updated on July 3, 2025 14:58, PM by

 

Power Stock: बेजल प्रोजेक्ट्स मुख्य रूप से पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में काम करती है. पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन में कंपनी का मजबूत प्रजेंस है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि उसे एक मेगा वर्क ऑर्डर मिला है जो 300-400 करोड़ रुपए का है. इस ऑर्डर के दम पर शेयर में जोरदार तेजी है और यह 5% के अपर सर्किट के साथ 245 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. पिछले तीन महीने में निचले स्तर से शेयर में करीब 70% की तेजी आ चुकी है. बता दें कि पहले यह बजाज ग्रुप की ईपीसी कंपनी थी. 2023 में बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड से डीमर्जर के बाद बेजल प्रोजेट्स एक सेपरेट सेक्टर फोकस्ड लिस्टेड कंपनी बनी.

 Bajel Projects Order Book

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Bajel Projects को पावरग्रिड से 400kV के ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट्स के लिए मेगा ऑर्डर मिला है जिसकी वैल्यु 300-400 करोड़ रुपए के बीच होती है. यह पावर ट्रांसमिशन को लेकर EPC प्रोजेक्ट्स है जिसे अगले 18 महीनों में पूरा किया जाएगा. 31 मार्च 2025 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 2984 करोड़ रुपए है. बेजल प्रोजेक्ट्स का दो दशकों से अधिक पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर का अनुभव है और 7 से अधिक देशों में इसका प्रजेंस है. यह पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, मोनोपोल, यूनिट मैन्युफैक्चरिंग  बिजनेस में है और इंटरनेशनल प्रजेंस है. पावरग्रिड, टाटा पावर, टॉरेंट पावर, अडानी समेत दर्जनों बड़े क्लाइंट हैं.

 Bajel Projects में 84827 रीटेल निवेशकों का निवेश

5% के अपर सर्किट के साथ शेयर 245 रुपए पर है. अप्रैल के पहले हफ्ते में इस शेयर ने 145 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. पिछले तीन महीने में निचले स्तर से करीब 70% की रिकवरी आ चुकी है. पिछले दो हफ्ते में शेयर में 22% की तेजी दर्ज की गई है. जुलाई 2024 में शेयर ने 330 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 2840 करोड़ रुपए है जिसमें फ्री-फ्लोट 37.42% यानी 1050 करोड़ रुपए है. 84827 रीटेल निवेशकों ने इसमें पैसा लगाया है और इनके पास कंपनी की 19.06% हिस्सेदारी है. FII की हिस्सेदारी 0.31% और DII की हिस्सेदारी 9.60% है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top