Markets

Top Trading Ideas: एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों पर जताया डबल भरोसा, मुनाफे के लिए शेयरों में जरुर लगाए दांव

Top Trading Ideas: एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों पर जताया डबल भरोसा, मुनाफे के लिए शेयरों में जरुर लगाए दांव

Last Updated on July 3, 2025 16:52, PM by

निफ्टी के वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में रफ्तार बढ़ी। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट चढ़कर 25500 के पार निकला। बैंक निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। ऑटो, तेल और गैस शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। दोनों इंडेक्स करीब 1 फीसदी मजबूत हुआ। M&M और ONGC निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार है। साथ ही IT और फार्मा में भी रौनक देखने को मिली, लेकिन सरकारी बैंकों पर दबाव बना। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

Pidiliteप्रकाश गाबा Pidilite के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3050 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3150 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

कविता जैन की पसंद

Dalmia Bharat: कविता जैन Dalmia Bharat के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2190 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 2265-2285 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

 

रचना वैद्य की पसंद

Divis Labरचना वैद्य Divis Lab के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 6820 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 6900-6920 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

Ambuja Cementsमानस जयसवाल Ambuja Cements के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 587 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 609 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

JSW Steelराजेश सातपुते JSW Steel के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1040 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1100-1120 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top