Waaree Renewable Order: सोलर एनर्जी सेक्टर की अहम कंपनी वारे रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को बाजार बंद होने के बाद एक अहम ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि इस ऑर्डर के तहत वह 21 मेगावाट AC (29.4 मेगावाट DC) क्षमता का सोलर प्रोजेक्ट लगाना है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान वॉरी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है. आपको बता दें कि वारे रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, वारे एनर्जीज लिमिटेड की ही एक सब्सिडियरी कंपनी है.
वाहिनी योजना 2.0 के तहत पूरा होगा ऑर्डर
वारे रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत पूरा किया जाएगा. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) का पूरा काम सौंपा गया है. यानी वारे रिन्यूएबल इस प्रोजेक्ट के डिजाइन करने से लेकर, जरूरी सामान खरीदने और प्लांट को बनाने तक सारा काम देखेगी. साथ ही, प्रोजेक्ट पूरा हो जाने के बाद उसकी देखरेख और रखरखाव का भी काम करेगी.
प्रोजेक्ट की लागत 26.17 करोड़ रुपए
वारे एनर्जी ने अपनी फाइलिंग में आगे बताया कि इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत लगभग 26.17 करोड़ रुपए है, इसमें टैक्स शामिल नहीं है. यह एक कॉमर्शियल ऑर्डर है, जो देश की ही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दिया है. कंपनी को यह प्रोजेक्ट चालू वित्त वर्ष यानी 2025-26 में ही पूरा करना होगा. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने साफ किया है कि इस ऑर्डर का कंपनी के प्रमोटर या उनसे जुड़ी किसी भी कंपनी से कोई भी लेना देना नहीं है.
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान वारी एनर्जी का शेयर BSE पर 0.94% या 9.35 अंकों की गिरावट के साथ 989.10 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 1 फीसदी या 10 अंक टूटकर 989 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 1,170 रुपए और 52 वीक लो 841.15 रुपए है. इस साल अब तक कंपनी का शेयर 15.50% तक चढ़ चुका है. कंपनी का आईपीओ अक्टूबर 2024 में आया था, इसके बाद से अब तक इस शेयर ने निवेशकों को 11.63% तक रिटर्न दिया है.
