Last Updated on July 2, 2025 14:11, PM by Pawan
Dreamfolks Services Shares: कुछ क्लाइंट्स के लिए ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने मौजूदा प्रोग्राम को बंद करने का फैसला किया तो शेयरों को झटका लग गया। कंपनी ने अपने फैसले के बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी। इस खुलासे का शेयरों को झटका इसलिए लगा क्योंकि इन प्रोग्राम्स के बंद होने के चलते कंपनी की वित्तीय सेहत पर असर दिख सकता है। इसके चलते निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे और यह करीब 5% टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी के चलते फिलहाल बीएसई पर यह 3.43% की गिरावट के साथ ₹228.20 पर है। इंट्रा-डे में यह 4.78% टूटकर ₹225.00 के भाव तक आ गया था।
क्या ऐलान किया है Dreamfolks Services ने?
ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने ऐलान किया है कि एक्सिस बैंक (Axis Bank) और ICICI Bank के लिए जो कुछ खास प्रोग्राम यह चला रही थी, उसे 1 जुलाई से बंद कर दिया गया है। हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि इन क्लाइंट्स के साथ कुछ प्रोग्राम ही बंद किए गए हैं, कॉन्ट्रैक्ट्स अभी भी वैध हैं। इसके असर को लेकर खुद कंपनी का मानना है कि यह काफी बड़ा हो सकता है लेकिन इसे कम से कम करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। हालांकि कंपनी का कहना है कि किसी नए प्रोग्राम के चालू करने या मौजूदा प्रोग्राम के बंद करना आम कारोबारी प्रक्रिया है।
कैसी है कारोबारी सेहत?
ड्रीमफोक्स सर्विसेज के लिए पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही मिली-जुली रही। स्टैंडएलोन लेवल पर जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर ₹18.15 करोड़ से 12.96% गिरकर ₹15.80 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹281.13 करोड़ से 11.75% उछलकर ₹314.16 करोड़ पर पहुंच गया था। पिछले दो साल से कंपनी डिविडेंड बांट रही थी लेकिन इस बार अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है। बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक ₹0.50 के अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त 2023 और र्1.50 के फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 17 सितंबर 2024 थी।
अब शेयरों की बात करें तो पिछले साल 6 सितंबर 2024 को इसके शेयर ₹522.00 के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से करीब सात महीने में यह 62.91% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को यह ₹193.60 के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 6 सितंबर 2022 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों का इसका ₹2 की फेस वैल्यू वाला शेयर ₹326 के भाव पर जारी हुआ था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।