Last Updated on July 2, 2025 11:24, AM by Pawan
संभव स्टील ट्यूब्स के शेयर आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो गए। कंपनी में निवेश करने वालों की चांदी हो गई। कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से 34 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स…
कंपनी की प्रदर्शन
कंपनी को कच्चा माल भी आसानी से मिल जाता है। कोयला और लौह अयस्क की खदानें पास में ही हैं, जो सरकारी कंपनियों द्वारा चलाई जाती हैं। कंपनी 15 राज्यों में अपने ग्राहकों को सेवाएं देती है। कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी काफी फैला हुआ है और प्रोडक्ट भी कई तरह के हैं। इसी वजह से कंपनी की कमाई पिछले तीन साल में लगातार बढ़ी है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि संभव स्टील का कामकाज करने का तरीका, इन्फ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती डिमांड और आईपीओ के बाद कंपनी की कर्ज कम करने की योजना कंपनी के शेयर को मीडियम से लेकर लॉन्ग टर्म के लिए आकर्षक बनाते हैं। सुबह 10.45 बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर 99.38 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यह इश्यू प्राइस से 21.20% ज्यादा और लिस्टिंग प्राइस से 9.74% कम है।