Uncategorized

संभव स्टील ट्यूब्स की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को हर शेयर पर 28 रुपये का फायदा

संभव स्टील ट्यूब्स की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को हर शेयर पर 28 रुपये का फायदा

Last Updated on July 2, 2025 11:24, AM by Pawan

 

संभव स्टील ट्यूब्स के शेयर आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो गए। कंपनी में निवेश करने वालों की चांदी हो गई। कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से 34 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स…

संभव स्टील ट्यूब्स के आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया था।
नई दिल्ली: संभव स्टील ट्यूब्स के आईपीओ पर पैसा लगाने वालों के लिए गुड न्यूज है। कंपनी का शेयर बुधवार को 34 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। बीएसई और एनएसई पर यह 110 रुपये पर लिस्ट हुआ जबकि इसका इश्यू प्राइस 82 रुपये था। यानी हर शेयर पर निवेशकों को 28 रुपये का फायदा हुआ। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 540 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें 440 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए और 100 करोड़ रुपये के शेयर पहले से मौजूद निवेशकों ने बेचे।कंपनी का आईपीओ 24 जून को खुला था और 27 जून को बंद हुआ था। इसे निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। खासकर, संस्थागत निवेशकों और अमीर लोगों ने इसमें खूब पैसा लगाया। संभव स्टील भारत की एकमात्र ऐसी कंपनी है जो एक ही जगह पर ERW पाइप और स्टील ट्यूब बनाती है। कंपनी का प्लांट छत्तीसगढ़ में है। यहां स्पंज आयरन, हॉट रोल्ड कॉइल्स और गैल्वेनाइज्ड पाइप सब कुछ एक ही छत के नीचे बनता है। इससे कंपनी को कामकाज में आसानी होती है और लागत भी कम आती है।

कंपनी की प्रदर्शन

कंपनी को कच्चा माल भी आसानी से मिल जाता है। कोयला और लौह अयस्क की खदानें पास में ही हैं, जो सरकारी कंपनियों द्वारा चलाई जाती हैं। कंपनी 15 राज्यों में अपने ग्राहकों को सेवाएं देती है। कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी काफी फैला हुआ है और प्रोडक्ट भी कई तरह के हैं। इसी वजह से कंपनी की कमाई पिछले तीन साल में लगातार बढ़ी है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि संभव स्टील का कामकाज करने का तरीका, इन्फ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती डिमांड और आईपीओ के बाद कंपनी की कर्ज कम करने की योजना कंपनी के शेयर को मीडियम से लेकर लॉन्ग टर्म के लिए आकर्षक बनाते हैं। सुबह 10.45 बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर 99.38 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यह इश्यू प्राइस से 21.20% ज्यादा और लिस्टिंग प्राइस से 9.74% कम है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top