Uncategorized

सेंसेक्स 200 अंक ऊपर 83,900 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा; IT, मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी

सेंसेक्स 200 अंक ऊपर 83,900 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा; IT, मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी

Last Updated on July 2, 2025 11:01, AM by Pawan

 

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 2 जुलाई को सेंसेक्स 200 अंक ऊपर 83,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी है, ये 25,600 के स्तर पर है।

 

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी है। इंफोसिस, टेक महिंद्रा और TCS में 1% से ज्यादा की तेजी है। HDFC, बजाज फिनसर्व और इटरनल (जोमैटो) नीचे हैं।

निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी है। NSE का IT इंडेक्स 1.54% चढ़ा है। मेटल और फार्मा में भी तेजी है। FMCG और सरकारी बैंकों में मामूली गिरावट है।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.98% गिरकर 39,594 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.17% चढ़कर 3,053 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.63% चढ़कर 24,223 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.058% गिरकर 24,223 पर कारोबार कर रहा है।
  • 1 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.91% चढ़कर 44,495 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.82% नीचे 20,203 पर और S&P 500 0.11% नीचे 6,198 पर बंद हुए।

1 जुलाई को घरेलू निवेशकों ने ₹771 करोड़ के शेयर खरीदे

  • 1 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,970.14 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 771.08 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
  • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
  • मई महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 11,773.25 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹67,642.34 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल बाजार में रही थी मामूली तेजी

हफ्ते को दूसरे कारोबारी दिन आज (मंगलवार, 1 जुलाई) सेंसेक्स 91 अंक चढ़कर 83,697 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 25 अंक की तेजी रही, ये 25,542 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट रही। BEL, रिलायंस, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.60% चढ़े। एक्सिस बैंक, ट्रेंट, इटरनल और टेक महिंद्रा 2% तक गिरे।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयरों में गिरावट रही। NSE का मीडिया इंडेक्स 1.31% गिरा। IT, रियल्टी और ऑटो शेयरों में भी गिरावट रही। मेटल, फार्मा और सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारी रही।

——————————-

बाजार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

शेयर बाजार के लिए 30 जून की तारीख अहम: ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार में इस हफ्ते का पहला कारोबारी दिन यानी, 30 जून अहम होने वाला है। वेल्थ-व्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हरशुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए। वहीं उन्होंने अपनी वीकली मार्केट रिपोर्ट में कुछ खास समय और स्तर बताए हैं।

इसके अलावा अमेरिका के आर्थिक आंकड़े से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। चलिए समझते हैं कि इस हफ्ते बाजार में क्या हो सकता है…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top