Last Updated on July 2, 2025 11:03, AM by Pawan
Stock Market Today: लगातार दो दिन नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को हलचल देखने को मिली. डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 400 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ और यह लगातार चौथे दिन मजबूती में रहा. हालांकि, नैस्डैक में मुनाफावसूली दिखी और यह करीब 170 अंक टूट गया. इस गिरावट की वजह टेक शेयरों में भारी बिकवाली रही. निवेशकों ने शिखर पर पहुंचे इन शेयरों में मुनाफा काटना बेहतर समझा. एसएंडपी 500 भी हल्की कमजोरी के साथ बंद हुआ.
फेड चेयरमैन की टिप्पणी और ट्रंप पर तंज
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने ब्याज दरों में कटौती नहीं होने के पीछे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि अगर टैरिफ लागू न होते तो अब तक फेड दरों में कटौती कर चुका होता. ट्रंप की वापसी की संभावनाओं और उनके बयानों के चलते बाजारों में हलचल बनी हुई है. भारतीय बाजारों के लिए शुरुआती संकेत मिले-जुले हैं. GIFT निफ्टी करीब 50 अंकों की तेजी के साथ 25,700 के पास ट्रेड कर रहा है. डाओ फ्यूचर्स फिलहाल सपाट हैं जबकि जापान का निक्केई 300 अंकों की गिरावट में है.
ट्रंप का टैक्स बिल पास
अमेरिकी सीनेट ने भारी विरोध के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स बिल को मामूली अंतर से पास कर दिया है. इसे ट्रंप ने ‘Big Beautiful’ टैक्स बिल करार दिया है. साथ ही ट्रंप ने एलन मस्क को दी गई इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी वापस लेने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर सब्सिडी खत्म हुई तो मस्क को अमेरिका छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ सकता है.
कमोडिटी मार्केट की चाल
सोने की कीमतों में मजबूती जारी है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 25 डॉलर चढ़कर 3,350 डॉलर के पास पहुंच गया, वहीं चांदी 36 डॉलर के पास स्थिर रही. घरेलू बाजार में सोना 1,200 रुपये चढ़कर 97,300 के पास बंद हुआ. चांदी भी 400 रुपये चढ़कर 1,06,700 के ऊपर रही. कच्चा तेल 1% चढ़कर 67 डॉलर के पार निकल गया.
ऑटो सेल्स रिपोर्ट मिली-जुली
जून महीने की ऑटो बिक्री रिपोर्ट में मिक्स्ड ट्रेंड दिखा. Maruti Suzuki और Tata Motors की बिक्री में गिरावट रही जो अनुमान से भी कम रही. Hero MotoCorp की बिक्री अनुमान के मुताबिक रही. वहीं, Eicher Motors ने बेहतर प्रदर्शन किया और M&M और TVS Motor की बिक्री में 18-20% तक की मजबूत बढ़त देखने को मिली. Hyundai की बिक्री में गिरावट जरूर रही लेकिन यह अपेक्षा से बेहतर रही.
आज दो नई लिस्टिंग, एक नया IPO खुलेगा
आज HDB Financial Services और Sambhv Steel Tubes की लिस्टिंग होगी. HDB का इश्यू प्राइस 740 रुपये और Sambhv Steel का 82 रुपये है. साथ ही आज से Crizac का IPO खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 233-245 रुपये के बीच तय किया गया है. सुबह 8 बजे ज़ी बिज़नेस पर अनिल सिंघवी से जानें इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं. कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने Asian Paints के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. Grasim Industries ने आरोप लगाया है कि Asian Paints बाजार में दबदबे का गलत फायदा उठा रही है.