Markets

Stocks to Watch: मंगलवार को इन 12 स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: मंगलवार को इन 12 स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

Last Updated on June 30, 2025 23:15, PM by Pawan

Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर खास नजर रहेगी। इन कंपनियों से जुड़ी बड़ी घोषणाएं और बिजनेस अपडेट्स सामने आए हैं। इनमें नए ऑर्डर, बोर्ड में बदलाव, डिविडेंड और राइट्स इश्यू जैसे कॉर्पोरेट एक्शन शामिल हैं। आइए जानते हैं उन 12 प्रमुख शेयरों के बारे में, जो मंगलवार को इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

YES Bank

प्राइवेट सेक्टर के लेंडर यस बैंक लिमिटेड (YES Bank Limited) ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बदलाव की घोषणा की है। यह घोषणा वेरवेन्टा होल्डिंग्स लिमिटेड (Verventa Holdings Ltd) की नामांकित और नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्वेता जालान के इस्तीफे के बाद की गई है। उनकी जगह डी शिवकुमार बोर्ड में शामिल होंगे।

JK Cement

जेके सीमेंट ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 150% डिविडेंड की घोषणा की है। इसके तहत ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹15 का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 8 जुलाई 2025 तय की है। यह डिविडेंड कंपनी की वार्षिक AGM के दौरान शेयरधारकों को मिलेगा। सोमवार को शेयर 3.16% गिरकर ₹6,136 पर बंद हुआ।

Astec LifeSciences

एसटेक लाइफसाइंसेज लिमिटेड (Astec LifeSciences Limited) ने ₹249.35 करोड़ के इक्विटी शेयरों का राइट्स इश्यू लॉन्च करने की घोषणा की है। इस इश्यू के तहत कंपनी 28,01,673 पूरी तरह चुकता इक्विटी शेयर ₹890 प्रति शेयर की दर से जारी करेगी, जिसमें ₹880 का प्रीमियम शामिल है। यह पेशकश मौजूदा शेयरधारकों को 1:7 के अनुपात में राइट्स आधार पर दी जाएगी।

Sona BLW Precision Forgings

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोना कॉमस्टार (Sona BLW) अब भारत में ही रेयर अर्थ मैग्नेट्स के निर्माण की संभावनाएं तलाश रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्शन मोटर्स की भारत में सबसे बड़ी निर्माता है। यह कदम चीन पर आयात निर्भरता घटाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। सोमवार को इसका शेयर 0.64% चढ़कर ₹482.30 पर बंद हुआ।

HCL Technologies

आईटी कंपनी HCL टेक ने अमेरिका की AI कंपनी OpenAI के साथ मल्टी ईयर स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस साझेदारी का मकसद ग्लोबल स्तर पर जनरेटिव AI (GenAI) को तेजी से अपनाना है। सोमवार को कंपनी का शेयर 0.50% की तेजी के साथ ₹1,732 पर बंद हुआ।

Bharat Electronics Ltd (BEL)

BEL को 20 जून 2025 के बाद से अब तक ₹528 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इनमें रडार, संचार उपकरण, EVM, जैमर, कंट्रोल सेंटर और स्पेयर पार्ट्स जैसी रक्षा प्रणाली शामिल हैं। सोमवार को BEL का शेयर 2.00% चढ़कर ₹422.80 पर बंद हुआ।

NCC Ltd

कंपनी ने जून 2025 में ₹1,690.51 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। ये ऑर्डर बिल्डिंग डिवीजन से संबंधित हैं। नए ऑर्डर राज्य सरकारों और एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से मिले हैं। सोमवार को शेयर 0.31% बढ़कर ₹230.51 पर बंद हुआ।

Ashok Leyland

कंपनी की ईवी यूनिट ‘Switch Mobility’ के CEO एस महेश बाबू ने इस्तीफा दे दिया है, जो 31 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। उनकी जगह 1 सितंबर से गणेश मणि अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। यह बदलाव कंपनी की ईवी स्ट्रैटेजी को मजबूती देने के रूप में देखा जा रहा है।

Kalpataru Projects

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने ₹989 करोड़ के नए ऑर्डर की जानकारी दी है। यह ऑर्डर इंटरनेशनल मार्केट में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) से संबंधित हैं और कंपनी की इंटरनेशनल सब्सिडियरीज के जरिए मिले हैं।

Vodafone Idea

टेलीकॉम कंपनी ने घोषणा की है कि वह चरणबद्ध तरीके से 23 शहरों में 5G सेवाएं शुरू करेगी। इनमें अहमदाबाद, आगरा, कोझिकोड, कोलकाता, नागपुर और विशाखापत्तनम जैसे शहर शामिल हैं। सोमवार को कंपनी का शेयर 1.08% चढ़कर ₹7.46 पर बंद हुआ।

Shakti Pumps

शक्ति पंप्स इंडिया की बैंक फैसिलिटी की क्रेडिट रेटिंग को इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने अपग्रेड कर दिया है। यह फैसला कंपनी के मजबूत कारोबारी और वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए लिया गया है। सोमवार को शेयर 0.44% गिरकर ₹944.80 पर बंद हुआ।

Bemco Hydraulics

इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स कंपनी Bemco Hydraulics अपने स्टॉक को 20 हिस्सों में स्प्लिट करने और बोनस इश्यू लाने की तैयारी में है। यह एलान बाजार बंद होने के बाद किया गया। सोमवार को इसका शेयर 2% बढ़कर ₹2,600.15 पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top