Uncategorized

Indogulf Cropsciences IPO: अंतिम दिन 27 गुना हुआ सब्सक्राइब लेकिन GMP में आई गिरावट, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Indogulf Cropsciences IPO: अंतिम दिन 27 गुना हुआ सब्सक्राइब लेकिन GMP में आई गिरावट, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Last Updated on June 30, 2025 23:17, PM by Pawan

Indogulf Cropsciences IPO: इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का IPO का सब्सक्रिप्शन आज यानी 30 जून को बंद हो गया था। इस IPO का प्राइस बैंड ₹105-₹111 प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। सोमवार को बोली लगाने के अंतिम दिन, ₹200 करोड़ के IPO को 27.17 गुना का मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने 14.97 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों ने 49.06 गुना सब्स सब्सक्राइब किया। वहीं योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) श्रेणी को 31.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस IPO में ₹160 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹40 करोड़ का OFS शामिल है। इसे पहले दिन 0.42 गुना और दूसरे दिन 0.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

Indogulf Cropsciences 1993 में शुरू हुई थी। कंपनी भारत में फसल सुरक्षा उत्पादों, पौधों के पोषक तत्वों और जैविकों के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी आईपीओ से मिले पैसों में से ₹65 करोड़ की राशि का उपयोग वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं के लिए, ₹34.12 करोड़ का उपयोग ऋण चुकाने, ₹14 करोड़ का उपयोग पूंजीगत व्यय और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

IPO की पूरी जानकारी

Indogulf Cropsciences का IPO में ₹160 करोड़ के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों ओम प्रकाश अग्रवाल और संजय अग्रवाल द्वारा ₹36.03 लाख शेयरों की बिक्री शामिल है। ₹200 करोड़ का यह IPO 30 जून को बंद हो गया। बता दें कि Indogulf Cropsciences ने एंकर निवेशकों से ₹58 करोड़ से अधिक जुटा लिए थे। इसका अलॉटमेंट 1 जुलाई को होगा, जबकि शेयर 3 जुलाई को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे। इस आईपीओ के लिए Systematix Corporate Services एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, और Bigshare Services इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

एक्सपर्ट्स की क्या है राय?

इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज के IPO पर आनंद राठी ने कहा कि यह इश्यू वित्तीय वर्ष 25 की वार्षिक आय के आधार पर ₹7,015 मिलियन के पोस्ट-इश्यू मार्केट कैप और 24.6 गुना के मूल्य-से-आय (P/E) अनुपात के साथ ‘उचित मूल्य पर’ प्रतीत होता है। उन्होंने आगे कहा कि Indogulf Cropsciences (ICL) अपनी ‘बैकवर्ड-इंटीग्रेटेड विनिर्माण सुविधाओं, केंद्रित अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं, एक मजबूत वितरण और बिक्री नेटवर्क और एक विविध उत्पाद पोर्टफोलियो’ के कारण लंबे अवधि में विकास के लिए अच्छी स्थिति में है। फर्म ने निवेशकों को ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह देते हुए कहा, ‘हमारा मानना है कि ICL एक दीर्घकालिक विकास की कहानी है जिसके लिए कृषि विकास को बढ़ावा देने और टिकाऊ खेती के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समय पर बड़े पैमाने पर पहल की आवश्यकता है।’

बीपी वेल्थ ने भी इसी तरह की राय व्यक्त करते हुए कहा कि IPO का मूल्यांकन वित्त वर्ष 25 की अनुमानित आय के आधार पर ऊपरी मूल्य बैंड पर 21.8x के P/E पर किया गया है, और इसलिए ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग जारी की है। अन्य ब्रोकरेज जिन्होंने ‘सब्सक्राइब’ टैग सौंपा है, उनमें एड्रोइट फाइनेंशियल सर्विसेज, केनरा बैंक सिक्योरिटीज, मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस, मास्टर कैपिटल सर्विसेज, पृथ्वी फिनमार्ट, एसएमआईएफएस और वेंचुरा सिक्योरिटीज शामिल हैं।

Indogulf Cropsciences IPO का लेटेस्ट GMP

आईपीओ मार्केट के पर्यवेक्षकों के अनुसार, Indogulf Cropsciences IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 30 जून को 10.81% है। हालांकि इसकी GMP आज सुबह 15% दर्ज किया गया था। यानी कंपनी के GMP में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वैसे 3 जुलाई को होने वाली लिस्टिंग में पता चलेगा कि निवेशकों को कितना लिस्टिंग गेन मिलता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top