Uncategorized

Sigachi Share Fall: फैक्‍ट्री में धमाके के बाद ब‍िकवाली की चाबुक… 15% तक भरभरा गए दवा कंपनी के शेयर, क्‍यों बढ़ी टेंशन?

Sigachi Share Fall: फैक्‍ट्री में धमाके के बाद ब‍िकवाली की चाबुक… 15% तक भरभरा गए दवा कंपनी के शेयर, क्‍यों बढ़ी टेंशन?

Last Updated on June 30, 2025 20:09, PM by Pawan

 

तेलंगाना के पशामैलारम औद्योगिक क्षेत्र में सिगाची इंडस्ट्रीज की दवा फैक्ट्री में सोमवार को एक भीषण धमाका हुआ। इसके बाद आग लग गई। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। धमाके के कारण कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आई, जो 11.58% तक लुढ़क गया।

नई द‍िल्‍ली: तेलंगाना के पशामैलारम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज की दवा बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार को एक बड़ा धमाका हुआ। धमाके के बाद आग लग गई। इस घटना के कारण कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आई। बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में शेयर एक समय 14.8% गिरकर 47 रुपये तक आ गया था। कारोबार के अंत में यह शेयर 11.58% लुढ़ककर 48.79 रुपये पर बंद हुआ। फैक्‍ट्री में हुए हादसे में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। इससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई है कि कंपनी का कामकाज प्रभावित हो सकता है और सरकार की तरफ से कार्रवाई भी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका एक केमिकल रिएक्टर में हुआ। रिएक्टर में काम चल रहा था, तभी वह फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि पूरी फैक्ट्री में आग लग गई। एक इमारत पूरी तरह से गिर गई।न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर बताया, ‘पशामैलारम, संगारेड्डी जिले में सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में एक बड़ा धमाका हुआ है। इसमें कई लोगों की मौत हो गई है और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाके के कारण मजदूर 100 मीटर दूर तक जा गिरे। कई लोग पास के टेंट में फंस गए क्योंकि आग लगातार बढ़ रही थी।’

फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठता दिखाई द‍िया

घटनास्थल से आई तस्वीरों में फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठता दिखाई द‍िया। स्थानीय अधिकारी और आपातकालीन सेवाएं घायलों को निकालकर पास के अस्पतालों में भर्ती कराते द‍िखे। कंपनी ने अभी तक नुकसान या कामकाज पर पड़ने वाले असर के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन, हादसे की गंभीरता को देखते हुए बाजार में निवेशकों का भरोसा कम हो गया है।

शेयर कीमतों में तेज ग‍िरावट आई

हादसे के बाद सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमतों में तेज गिरावट आई। यह एक समय करीब 15 फीसदी लुढ़ककर 47 रुपये के स्‍तर तक पहुंच गया। पिछले एक साल में सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर 20.92% गिरे हैं। इस साल की शुरुआत से अब तक (YTD) शेयर में 5.30% की गिरावट आई है। पिछले छह महीनों में स्टॉक 3.97% गिरा है। हालांकि, पिछले तीन महीनों में इसमें 36.24% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक महीने में स्टॉक में 9.12% की गिरावट दर्ज की गई है।

अमित शुक्‍ला

लेखक के बारे मेंअमित शुक्‍लापत्रकारिता और जनसंचार में पीएचडी की। टाइम्‍स इंटरनेट में रहते हुए नवभारतटाइम्‍स डॉट कॉम से पहले इकनॉमिकटाइम्‍स डॉट कॉम में सेवाएं दीं। पत्रकारिता में 15 साल से ज्‍यादा का अनुभव। फिलहाल नवभारत टाइम्स डॉट कॉम में असिस्‍टेंट न्‍यूज एडिटर के रूप में कार्यरत। टीवी टुडे नेटवर्क, दैनिक जागरण, डीएलए जैसे मीडिया संस्‍थानों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों के साथ भी काम किया। इनमें शिमला यूनिवर्सिटी- एजीयू, टेक वन स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (नोएडा) शामिल हैं। लिंग्विस्‍ट के तौर पर भी पहचान बनाई। मार्वल कॉमिक्स ग्रुप, सौम्या ट्रांसलेटर्स, ब्रह्मम नेट सॉल्यूशन, सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी और लिंगुअल कंसल्टेंसी सर्विसेज समेत कई अन्य भाषा समाधान प्रदान करने वाले संगठनों के साथ फ्रीलांस काम किया। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। देश-विदेश के साथ बिजनस खबरों में खास दिलचस्‍पी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top