Last Updated on June 30, 2025 16:17, PM by
नई दिल्ली: फाइनेंशियल और ऑटो स्टॉक्स में गिरावट के कारण हफ्ते के पहले दिन आज शेयर मार्केट में गिरावट रही। इसके साथ ही शेयर बाजार में लगातार चार दिन से चली आ रही तेजी पर भी विराम लग गया। बीएसई सेसेंक्स 452.44 अंक यानी 0.54 फीसदी गिरावट के साथ 83,606.46 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी भी 120.75 अंक यानी 0.47% की गिरावट के साथ 25,517.05 अंक पर लुढ़क गया। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एक्सिस बैंक में दो फीसदी गिरावट रही जबकि टाटा ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी ट्रेंट का शेयर 3 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ।
रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी रही। 2,374 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 1,742 शेयरों में गिरावट रही। 174 शेयरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया। 162 शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए जबकि 45 शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर छुआ। इसी तरह 347 शेयर अपर सर्किट में पहुंचे जबकि 225 ने लोअर सर्किट छुआ
शेयरों की चाल
इस बीच सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर कारोबार के दौरान बीएसई पर 14.8 फीसदी गिर गए। तेलंगाना में कंपनी की एक दवा फैक्ट्री में विस्फोट से कई लोग हताहत हुए हैं। इससे कंपनी का शेयर 47 रुपये तक गिर गया। अंत में यह 11.58% गिरावट के साथ 48.79 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 20.92% गिरावट आई है।