Uncategorized

शेयर बाजार में गिरावट के बीच उछल गया अनिल अंबानी का यह शेयर, जानिए कहां से मिली संजीवनी

शेयर बाजार में गिरावट के बीच उछल गया अनिल अंबानी का यह शेयर, जानिए कहां से मिली संजीवनी

Last Updated on June 30, 2025 16:18, PM by

नई दिल्ली: शेयर मार्केट में गिरावट के बीच अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर में आज तेजी आई। मजबूत वॉल्यूम के दम पर कंपनी का शेयर आज तीन फीसदी की तेजी के साथ 71.70 रुपये पर पहुंच गया। पिछले पांच सत्र में इसमें 13% तेजी आई है। कंपनी विदेश में 1,500 मेगावाट गैस आधारित प्रोजेक्ट लगाना चाहती है। कंपनी ने कुवैत, यूएई और मलेशिया में इस तरह के प्रोजेक्ट्स के लिए बोली लगाई है। साथ ही कंपनी को भूटान में 1,270 मेगावाट प्रोजेक्ट का ठेका भी मिला है जो रिन्यूएबल सेक्टर में उस देश का सबसे बड़ी एफडीआई है। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी को 126 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ जबकि एक साल पहले उसे 397 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

दोपहर बाद दो बजे बीएसई सेंसेक्स 490.88 अंक यानी 0.58% की गिरावट के साथ 83,568.02 अंक पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान रिलायंस पावर का शेयर 0.65% की तेजी के साथ 69.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 71.70 रुपये तक गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 76.49 रुपये तक गया। कंपनी का शेयर 11 जून को इस स्तर तक पहुंचा था। इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 25.76 रुपये हैं

कंपनी की योजना

रिलायंस पावर 1,500 मेगावाट की गैस आधारित बिजली परियोजना स्थापित करने की योजना बना रही है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी इस संबंध में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बोलियों में भाग ले रही है। रिलायंस पावर ने कुवैत, यूएई और मलेशिया में गैस आधारित बिजली परियोजनाओं के लिए बोलियां दाखिल की हैं। कंपनी ने हाल ही में भूटान में दो बड़ी बिजली परियोजनाएं हासिल की हैं।

इनमें एक 500 मेगावाट की सौर परियोजना है जबकि दूसरी 770 मेगावाट की पनबिजली परियोजना है। प्रस्तावित परियोजना से रिलायंस पावर के बही-खाते में महत्वपूर्ण बदलाव आने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी का उद्देश्य इन परिसंपत्तियों का मॉनिटाइजेशन करके 2,000 करोड़ रुपये लाने का है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top