Uncategorized

पावर जेनरेशन कंपनी को Maharatna PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर शेयर पर रखें नजर | Zee Business

पावर जेनरेशन कंपनी को Maharatna PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर शेयर पर रखें नजर | Zee Business

Last Updated on June 29, 2025 8:35, AM by

NLC India: वीकेंड में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएलसी इंडिया (NLC India) ने एक बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. शनिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे 450 MW की इंटरस्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) से जुड़े विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) एनटीपीसी (NTPC) से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है. बता दें कि एनएलसी इंडिया एक नवरत्न PSU है, जो कोयला मंत्रालय के अधीन आती है और भारत में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के विस्तार में सक्रिय रूप से लगी हुई है.

NLC India Order

रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि पावर जेनरेशन कंपनी ने कहा कि इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत NLC India अगले 25 सालों तक NTPC को हाइब्रिड पावर की सप्लाई करेगी, जिसके लिए पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. यह प्रोजेक्ट दो लोकेशन 300 MW राजस्थान के बीकानेर और 150 MW गुजरात के भुज मेंपर डेवलप किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 35% तक रिटर्न का मौका! टेक्निकल चार्ट पर ये 3 कैपिटल गुड्स स्टॉक्स दे रहे हैं तगड़ी कमाई के संकेत

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कंपनी ने कहा कि PPA की प्रभावी तारीख से 24 महीनों के भीतर हाइब्रिड पावर की सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह ऑर्डर किसी भी रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन की श्रेणी में नहीं आता है और ना ही एनएलसी या एनटीपीसी के प्रोमोटर ग्रुप्स के बीच कोई क्रॉस-होल्डिंग है. 

ये भी पढ़ें- 15 दिनों में पैसा पीटने को तैयार ये 5 Stocks, फटाफट नोट कर लें टारगेट प्राइस

कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन?

नवरत्न पीएसयू स्टॉक (Navratna PSU Stock) शुक्रवार को 0.14 फीसदी बढ़कर 229 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 311.65 रुपये है और लो 185.85 रुपये है. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 31,684.65 करोड़ रुपये है. एक हफ्ते में यह 2 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो पिछले एक साल में शेयर में 6 फीसदी तक गिरावट आई है. हालांकि, बीते 2 वर्ष में शेयर ने 125 फीसदी, 3 साल में 255 फीसदी और 5 साल में 387 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top