Last Updated on June 28, 2025 10:08, AM by
Maharatna PSU Stock: सार्वजनिक क्षेत्र की हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को बड़ा ऑर्डर मिला है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी में महारत्न कंपनी (Maharatna Company) ने कहा कि उसे अदानी पावर (Adani Power) से 800 MW क्षमता की 6 थर्मल पावर यूनिट्स का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 6,500 करोड़ रुपये है. शुक्रवार (27 जून) को महारत्न पीएसयू स्टॉक (Maharatna PSU Stock) 0.21 फीसदी गिरकर 264.05 रुपये पर बंद हुआ है. कंपनी ने ऑर्डर मिलने की खबर बाजार बंद होने के बाद दी है. ऐसे में सोमवार को बाजार खुलने पर शेयर फोकस में रहेगा.
BHEL: ₹6500 करोड़ का मिला ऑर्डर
रेगुलेटरी फाइलिंग में महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) ने कहा कि उसे अदानी पावर से 800 मेगावाट क्षमता की 6 थर्मल पावर यूनिट्स के लिए प्रमुख उपकरणों की आपूर्ति और सुपरवाइजरी सर्विसेज प्रोवाइड करने के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है. ₹6,500 करोड़ के अनुबंध (GST को छोड़कर) में स्टीम टर्बाइन जनरेटर और सहायक उपकरणों की आपूर्ति के साथ-साथ निर्माण और कमीशनिंग की देखरेख शामिल है. यह ऑर्डर एक घरेलू इकाई द्वारा दिया गया है और यह संबंधित पार्टी लेनदेन के तहत नहीं आता है. कस्टमर प्रोजेक्स जरूरतों के हिसाब से ऑर्डर पूरी की जाएगी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
BHEL Q4 Results
वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में महारत्न कंपनी BHEL का मुनाफा 3 फीसदी बढ़कर 504.45 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 489.62 करोड़ रुपये था. मार्च 2025 तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 9,142.64 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इस तिमाही में 8,416.84 करोड़ रुपये हो गई.
2 साल में 214% का रिटर्न
Maharatna PSU Stock की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 5 फीसदी और 3 महीने में 23 फीसीद से ज्यादा बढ़ा चुका है. जबकि पिछले एक साल में शेयर में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 2 साल में शेयर ने 213 फीसदी, 3 साल में 475 फीदी और 5 साल में 616 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 335.40 रुपये है, जो इसमें 9 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 175 रुपये है. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 91,943.88 करोड़ रुपये है. शेयर अपने हाई से 21 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.