Uncategorized

Suntech Infra Solutions IPO: बोली लगाने के अंतिम दिन 105 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, जबरदस्त डिमांड के बीच GMP में आया भारी उछाल!

Suntech Infra Solutions IPO: बोली लगाने के अंतिम दिन 105 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, जबरदस्त डिमांड के बीच GMP में आया भारी उछाल!

Last Updated on June 28, 2025 10:08, AM by

Suntech Infra Solutions IPO: सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ 27 जून यानी आज शाम 5:00 बजे बंद जाएगा। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है। बोली के अंतिम दिन दोपहर 2:23 बजे तक 44.4 करोड़ रुपये के इस NSE SME आईपीओ को 105.86 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका था। इस आईपीओ को सभी कैटेगरी के निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। रिटेल निवेशकों ने 97.50 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक (NII) ने 185.45 गुना और QIBs ने 60.77 गुना सब्सक्राइब किया है।

सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस IPO की पूरी डिटेल

आईपीओ खुलने की तारीख: 25 जून

 

IPO का प्राइस बैंड- 86 रुपये प्रति शेयर

आईपीओ बंद होने की तारीख: 27 जून शाम 5:00 बजे

शेयर अलॉटमेंट की तारीख: 30 जून

शेयर लिस्टिंग की तारीख: 2 जुलाई को NSE SME पर

रिटेल निवेशकों को एक लॉट जो 1,600 शेयरों का है उसके लिए बोली लगानी होगी जिसके लिए 1,37,600 रुपये का निवेश करना होगा। इस आईपीओ में कंपनी ने 34.18 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए है वहीं 10.21 करोड़ रुपये के मौजूदा शेयरों की बिक्री (OFS) शामिल है। पहले दिन इसे 4.87 गुना और दूसरे दिन 19.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इस आईपीओ को मैनेज करने वाली प्रमुख कंपनियां जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, एमएएस सर्विसेज लिमिटेड और गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है।

क्या है लेटेस्ट GMP?

आईपीओ बाजार के जानकारों के मुताबिक, Suntech Infra Solutions IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 38.37% है। हाल के दिनों में इस IPO के GMP में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। लेटेस्ट GMP के हिसाब से इस आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को शेयर अलॉट होने पर अच्छा-खासा लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

क्या करती है सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड (SISL)?

सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड की स्थापना 2009 में हुई थी। यह एक B2B कंस्ट्रक्शन कंपनी है। यह सिविल कंस्ट्रक्शन सर्विसेज प्रोवाइड करती है। कंपनी सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के ग्राहकों को सेवाएं देती है, जिनमें बिजली, तेल और गैस, स्टील, सीमेंट, रिन्यूएबल्स, रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल्स, उर्वरक और प्रोसेस प्लांट जैसे उद्योग शामिल हैं। 31 जुलाई 2024 तक, SISL के पास 186.37 करोड़ रुपये के छह एक्टिव प्रोजेक्ट थे वहीं 31 दिसंबर 2024 तक, कंपनी का ऑर्डर बुक 47 करोड़ रुपये से अधिक था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top