Uncategorized

Share Market Updates: जुलाई सीरीज का पहला दिन, शानदार तेजी के संकेत- क्या आज भी दौड़ेंगे बाजार? | Zee Business

Share Market Updates: जुलाई सीरीज का पहला दिन, शानदार तेजी के संकेत- क्या आज भी दौड़ेंगे बाजार? | Zee Business

Last Updated on June 28, 2025 17:56, PM by

 

Share Market Updates: घरेलू शेयर बाजार में आज शुक्रवार को जुलाई सीरीज की शुरुआत हो रही है. इस मौके पर बाजार के लिए अच्छे संकेत आ रहे हैं. GIFT निफ्टी 100 अंक चढ़कर 25700 के ऊपर था. डओ फ्यूचर्स 50 अंक मजबूत था. निक्केई में 600 अंकों का उछाल आया था. कल टैरिफ डेडलाइन बढ़ने की उम्मीद में अमेरिकी बाजार दौड़े थे. डाओ 400 अंक उछलकर 4 महीने की ऊंचाई पर तो नैस्डैक 200 अंकों की शानदार तेजी के साथ लाइफ हाई से सिर्फ कुछ पॉइंट दूर था. S&P 500 रिकॉर्ड हाई के बेहद करीब बंद हुआ.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • डाओ 404 अंक, नैस्डैक 194 अंक उछला

 

    • डॉलर इंडेक्स 97, 10Y US बॉन्ड 4.25% के नीचे

 

    • व्हाइट हाउस ने दिए टैरिफ डेडलाइन बढ़ाने के संकेत

 

    • कमजोर डॉलर से ग्लोबल मेटल्स में उछाल

 

    • FIIs की कुल `20570 करोड़ की बड़ी खरीदारी

 

    • Amber समेत वायदा में 4 नए शेयरों की एंट्री होगी

 

दरअसल, टैरिफ के मोर्चे पर राहत की उम्मीद दिख रही है. व्हाइट हाउस ने जवाबी टैरिफ लागू करने की डेडलाइन 9 जुलाई से आगे बढ़ने के संकेत दिए हैं. डॉलर इंडेक्स साढ़े तीन साल के निचले स्तर पर लुढ़का है. लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ 97 के नीचे चल रहा है. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड छठे दिन फिसलकर 2 महीने के निचले स्तर पर सवा चार परसेंट के नीचे है.

कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ 67 डॉलर के पास है. सोना 20 डॉलर गिरकर 3330 डॉलर के नीचे तो चांदी एक परसेंट चढ़कर साढ़े छत्तीस डॉलर के ऊपर है. कमजोर डॉलर से बेस मेटल्स की चमक बढ़ी है. कॉपर और जिंक ढाई परसेंट चढ़कर करीब 3 महीने की ऊंचाई पर पहुंचे हैं.

अगर FIIs-DIIs Data देखें तो कल जून वायदा एक्सपायरी के दिन FIIs ने कैश में की 9 महीने की सबसे बड़ी खरीदारी की. कैश में 12600 करोड़ समेत इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर करीब 20570 करोड़ की खरीदारी की, तो घरेलू फंड्स की ओर से 200 करोड़ की छोटी बिकवाली आई. आज से F&O में 4 नए शेयरों की एंट्री होगी. वायदा बाजार का 360 One Wam, Amber Enterprises, Kfin Technologies और PG Electroplast हिस्सा बनेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top