Last Updated on June 29, 2025 10:44, AM by
शेयर बाजार में ऐसे स्टॉक्स बहुत कम देखने को मिलते हैं, जिन पर ब्रोकरेज फर्मों ने केवल और केवल ‘Buy’ रेटिंग दी हो। आमतौर पर ब्रोकरेज फर्मों या एनालिस्ट्स की स्टॉक्स को लेकर अलग-अलग राय होती है। कोई उन्हें “Buy” करने की सलाह देता है, तो कोई उनहें “Hold” करने या “Sell” करने की। लेकिन क्या हो जब सभी एनालिस्ट्स किसी एक स्टॉक पर पूरी तरह एकमत हों?
हमने BSE-500 इंडेक्स में आने वाले 10 ऐसे ही स्टॉक्स की हमने पहचान की है, जिन पर कम से कम आठ एनालिस्ट्स की रिपोर्ट आई है और सभी ने उसे ‘Buy’ रेटिंग दी है। इनमें स्मॉलकैप, मिडकैप और ब्लूचिप सभी तरह की कंपनियां शामिल हैं।
1. अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ)
इस शेयर को इस समय कुल 18 एनालिस्ट्स कवर कर रह हैं और सभी ने इसे ‘Buy’ रेटिंग दी है। इस शेयर का औसत यानी कंसेंसस टारगेट प्राइस 1,627 रुपये है। हाल ही में जेफरीज ने इसे एक रिपोर्ट में 1700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। नुवामा, CLSA और कोटक सिक्योरिटीज भी ने अगले 12 महीनों में इस स्टॉक के इस लेवल से ऊपर जाने की उम्मीद जताई है।
2. जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless)
इस शेयर को इस समय कुल 14 एनालिस्ट्स कवर कर रह हैं और इसे भी सभी ने ‘Buy’ रेटिंग दी है। इसका कंसेंसस टारगेट प्राइस 735 रुपये है। कंपनी ने साल 2019 से 2024 तक, लगातार 6 सालों से पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं। हालांकि, इस साल 2025 में अब तक यह स्टॉक करीब 4% नीचे है।
3. पिरामल फार्मा (Piramal Pharma)
इस शेयर को इस समय कुल 13 एनालिस्ट्स कवर कर रह हैं और इसे भी सभी ने ‘Buy’ रेटिंग दी है। इसका कंसेंसस टारगेट प्राइस 264 रुपये है। कोटक सिक्योरिटीज ने इस कंपनी को सबसे ऊंचा 305 का टारगेट तय किया है। मौजूदा स्तरों से यह करीब 30% की संभावित तेजी दिखाता है।
4. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corp)
भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी के शेयर को कुल 12 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। सभी ने इस ‘Buy’ रेटिंग दी है। इसका कंसेंसस टारगेट प्राइस 529 रुपये है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करी 28 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। साल 2023 में इस कंपनी ने 200 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया था। लेकिन इस साल अब तक इसमें करीब 6.5 फीसदी की गिरावट आई है।
5. आरईसी लिमिटेड (REC)
यह भी भारत सरकार के स्वामित्व वाली ही कंपनी है और इसे कवर करने वाले सी 12 एनालिस्ट्स ने इसे ‘Buy’ रेटिंग दी है। इसका कंसेंसस टारगेट प्राइस 552 रुपये है। मैक्वेरी जैसे ब्रोकरेज ने इस पर ₹700 का टारगेट रखा है, जो कि इसके 400 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 70% की तेजी की संभावना दिखाता है।
6. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance)
इस शेयर को कवर करने वाली सभी 12 एनालिस्ट्स ने इसे ‘Buy’ रेटिंग दी है। इसका कंसेंसस टारगेट प्राइस 1,218 रुपये है। साल 2021 से 2024 के बीच इस शेयर ने लगभग 200% का रिटर्न दिया है। इस साल भी अब तक इसके शेयर करीब 23% ऊपर चढ़ चुके हैं। मॉर्गन स्टेनली ने इस स्टॉक के 1,350 रुपये तक जाने का अनुमान जताया है।
7. रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर (Rainbow Children’s Medicare)
बच्चों की स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली इस कंपनी को सभी एनालिस्ट्स ने ‘Buy’ रेटिंग दी है।इसका कंसेंसस टारगेट प्राइस 1,588 रुपये है। यह कंपनी लगातार दो साल से पॉजिटिव रिटर्न दे रही है। इसकी शेयर बाजार में 2022 में लिस्टिंग हुई थी। फिलहाल यह कंपनी भारत के साउथ और नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में विस्तार की योजना पर काम कर रही है।
8. आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance)
इस शेयर को कवर करने वाली सभी 10 एनालिस्ट्स ने इसे ‘Buy’ रेटिंग दी है। इसका कंसेंसस टारगेट प्राइस 560 रुपये है। इनवेस्टेक ने इस पर सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस 650 रुपये का रखा है। PNB हाउसिंग फाइनेंस के बाद यह अपने सेक्टर की दूसरी कंपनी है, जिसे सभी एनालिस्ट्स ने ‘Buy’ रेटिंग दी हुई है।
9. अफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure)
इस शेयर को भी को कवर करने वाले सभी 8 एनालिस्ट्स ने इसे “Buy” रेटिंग दी हुई है। इसका कंसेंसस टारगेट प्राइस 543 रुपये है। यह इसके मौजूदा बाजार से करीब 24% तक की संभावित तेजी दिखाता है।
10. टीबीओ टेक (TBO Tek)
इस शेयर को भी को कवर करने वाले सभी 8 एनालिस्ट्स ने इसे “Buy” रेटिंग दी हुई है। इसका कंसेंसस टारगेट प्राइस 1,502 रुपये। यह शेयर पिछले 920 रुपये के आईपीओ प्राइस साथ मार्केट में आई है। गोल्डमैन सैक्स ने इसके लिए 1,720 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से बड़ी तेजी का संकेत देता है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।