Uncategorized

Pine Labs ने IPO के लिए ड्राफ्ट किया जमा, रहेंगे ₹2600 करोड़ के नए शेयर

Pine Labs ने IPO के लिए ड्राफ्ट किया जमा, रहेंगे ₹2600 करोड़ के नए शेयर

Last Updated on June 29, 2025 10:44, AM by

Pine Labs: फिनटेक यूनिकॉर्न पाइन लैब्स ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कर दिया है। यह जानकारी मामले से जुड़े सूत्रों ने मनीकंट्रोल को दी। कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर 2,600 करोड़ रुपये (लगभग 30.4 करोड़ डॉलर) जुटाने की कोशिश में है। वहीं मौजूदा निवेशकों की ओर से 14.78 करोड़ तक शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी रहेगा। पाइन लैब्स के निवेशकों में पेपाल, मास्टरकार्ड, पीक XV पार्टनर्स और Macritchie Investments भी शामिल हैं।

कंपनी IPO से पहले प्री-प्लेसमेंट के जरिए 520 करोड़ रुपये तक जुटाने पर भी विचार कर सकती है। अगर प्री-IPO प्लेसमेंट सक्सेसफुल होता है तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज घट जाएगा। पाइन लैब्स के IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली, सिटी, जेपी मॉर्गन और जेफरीज बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

कहां इस्तेमाल करेगी IPO का पैसा

DRHP के अनुसार, पाइन लैब्स अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल अपने कर्ज को चुकाने और सहायक कंपनियों- Qwikcilver Singapore, पाइन पेमेंट सॉल्यूशंस मलेशिया और पाइन लैब्स UAE में निवेश के लिए करेगी। Pine Labs मुख्यतः PoS (पॉइंट ऑफ सेल) टर्मिनल के जरिए ऑफलाइन पेमेंट्स पर फोकस्ड रही है। लेकिन अब यह अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार कर रही है, जैसे कि ऑनलाइन पेमेंट्स (Fave), बाय नाउ पे लेटर सर्विसेज, इनवॉइस मैनेजमेंट, गिफ्टिंग सॉल्यूशंस आदि। साल 2022 में फंडिंग राउंड के दौरान पाइन लैब्स की वैल्यूएशन 5 अरब डॉलर आंकी गई थी। कंपनी को अपना बेस सिंगापुर से भारत शिफ्ट करने की मंजूरी इस साल अप्रैल में मिली थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top