Last Updated on June 26, 2025 17:37, PM by
PSUs Stock: सरकारी शेयरों में लगातार तेजी जारी है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (MOFSL) सरकारी शेयरों पर बुलिश हैं। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि कोविड के बाद से PSUs का ट्रेंड बदला है। PSUs में धीमी ग्रोथ और कर्ज की चिंता दूर हुई। मजबूत मुनाफा और वैल्यू क्रिएशन पर फोकस बना हुआ है। PSUs लॉन्ग टर्म इक्विटी पोर्टफोलियो का हिस्सा बने। कई PSUs अभी भी शिखर से दूर है। बैंकिंग, डिफेंस और पावर में आगे बेहतर ग्रोथ संभव है।
ब्रोकर्स का मानना है कि FY25-27 में मुनाफे में 10% CAGR ग्रोथ संभव है। BFSI, ऑयल & गैस से ग्रोथ मिलेगी। लॉजिस्टिक, कैप गुड्स, मेटल्स भी अच्छा करेंगे।
बता दें कि BSE PSU इंडेक्स क मार्केट कैप शिखर से दूर है। इंडेक्स ऑल टाइम हाई से 14% दूर है। FY25 में सुस्त नतीजों से मार्केट कैप में कमी आई।
MOFSL की PSUs पसंद
मोतीलाल ओसवाल को सरकारी शेयरों में SBI, HAL, BEL, POWER GRID और COAL INDIA का शेयर पसंद है। ब्रोकरेज फर्म ने इन शेयरों को अपनी पसंदीदा शेयरों में जगह दी है।
कैसी है शेयरों की परफॉर्मेंस
शेयर की चाल पर नजर डालें HAL का शेयर 15.30 रुपये यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 4808 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। 17 एनालिस्टों में 8 एनालिस्टों ने स्टॉक में खरीद की राय दी है जबकि 5 एनालिस्टों ने आउटपरफॉर्म की राय दी। जबकि 2 ने होल्ड , 1 ने बिकवाली की राय दी है। स्टॉक का 52 वीक हाई 5674.75 रुपये पर है जबकि 3046.05 रुपये पर है।
Bharat Electronics का शेयर 4.05 रुपये यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 410 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। 1 हफ्ते में यह शेयर 2.91 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 महीने में 6.63 फीसदी चढ़ा है जबकि जनवरी 2025 से अब तक 39.93 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
वहीं SBI का शेयर 3.35 रुपये यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 797 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। Power Grid Corporation of India का शेयर 3.00 रुपये यानी 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 293.45 रुपये के आसपास कारोबार कर रह
