Last Updated on June 29, 2025 13:43, PM by
आईटी शेयरों के लिए अच्छा वक्त नहीं चल रहा है। इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में भी ज्यादा उम्मीद नहीं दिख रही है। टैरिफ वॉर और जियोपॉलिटिकल टेंशन का असर आईटी कंपनियों के कामकाज पर पड़ा है। हालांकि, लंबी अवधि के लिहाज से आउटलुक पॉजिटिव लगता है। एक्सेंचर के तीसरे तिमाही के नतीजों से भी उम्मीद जगी है। फाइनेंशियल ईयर 2025 की तीसरी तिमाही में एक्सेंचर की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 7 फीसदी रही। लेकिन, ऑर्डर इनफ्लो साल दर साल आधार पर 7 फीसदी घटा। एक्सेंचर ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए गाइडेंस 6-7 फीसदी बढ़ा दिया है।
बड़ी आईटी कंपनियों का प्रदर्शन कमजोर रह सकता है
FY26 की पहली तिमाही में Coforge और Persistent जैसी मिडकैप आईटी कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रह सकता है। इनकी बुकिंग्स अच्छी बनी हुई है और इन कंपनियों ने खराब वक्त का अच्छी तरह से सामना किया है। Tech Mahindra और Zensar के लिए भी यह फाइनेंशियल ईयर बेहतर रहने की उम्मीद है। LTI Mindtree के एग्जिक्यूशन में भी इमप्रूवमेंट दिखा है। लेकिन, तथाकथित आईटी बेलवदर्स का प्रदर्शन कमजोर रह सकता है। उनके प्रदर्शन पर वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और दूसरे चैलेंजेज का असर पड़ सकता है। आईटी बेलवदर्स का मतलब इंफोसिस और टीसीएस जैसी बड़ी आईटी कंपनियों से है।
अलग-अलग शेयरों के हिसाब से बनानी होगी रणनीति
इसका मतलब है कि आईटी सेक्टर में अलग-अलग कंपनियों का प्रदर्शन अलग-अलग तरह से रह सकता है। इस ट्रेंड की पुष्टि इस बात से भी होती है कि बीते तीन महीनों में Coforge, Persistent और LTI Mindtree का प्रदर्शन दूसरी कंपनियों से बेहतर रहा है। लेकिन, कुल मिलाकर बीते तीन महीनों में IT Index का प्रदर्शन मार्केट के दूसरे सूचकांकों के मुकाबले कम रहा है। इसका मतलब है कि निवेशकों को आईटी सेक्टर में अलग-अलग शेयरों के हिसाब से अपनी रणनीति अपनानी होगी।
बड़ी आईटी कंपनियों के शेयरों की हालत ज्यादा पतली
TCS के स्टॉक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस साल यह स्टॉक 16 फीसदी गिर चुका है। बीते छह महीनों में यह 17 फीसदी से ज्यादा फिसला है। टीएसएस के मुकाबले Infosys के शेयरों में इस साल कम गिरावट आई है। यह 2025 में 14 फीसदी गिरा है। बीते 6 महीनों में यह 15.24 फीसदी गिरा है। Persistent Systems का शेयर 2025 में सिर्फ 5.79 फीसदी गिरा है।
यह भी पढ़ें: SBI, BEL, CIL आपको कर सकते हैं मालामाल, मोतीलाल ओसवाल ने दी है निवेश की सलाह
छोटी कंपनियां ने चैलेंजेज का अच्छा मुकाबला किया
LTIMindtree का शेयर भी इस साल सिर्फ 5 फीसदी गिरा है। Zensar Technologies का शेयर इस साल 13 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। इससे पता चलता है कि मिडकैप आईटी कंपनियों पर वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और जियोपॉलिटिकल टेंशन का कम असर पड़ा है।