Last Updated on June 29, 2025 12:42, PM by
PB Fintech shares: पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) के शेयर आज 26 जून को लाल निशान में कारोबार करते दिखाई दिए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में 920 करोड़ रुपये की एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। अटकलें हैं कि इस हिस्सेदारी को कंपनी के को-फाउंडर यशीश दहिया और आलोक बंसल की ओर से बेचा गया है।
जानकारी के मुताबिक, ब्लॉक डील के जरिए PB फिनटेक के 50.5 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ है, जो कंपनी की कुल इक्विटी का 1.1 फीसदी है। इन शेयरों को 1,821.5 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदा-बेचा गया है। इस बड़े ट्रांजैक्शन का बेस प्राइस ₹1,800 रुपये तय किया गया था, जो NSE पर बुधवार के बंद भाव ₹1,839.80 से 2.2% डिस्काउंट पर था।
सुबह 9:18 बजे, PB Fintech के शेयर एनएसई पर 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1,824.7 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 14 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
मजबूत नतीजे, फिर भी हिस्सेदारी की बिक्री
दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने मार्च तिमाही में बेहतरीन वित्तीय प्रदर्शन किया है। PB फिनटेक ने मार्च तिमाही में ₹171 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 60 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 184% की बढ़ोतरी है।
कंपनी का रेवेन्यू भी मार्च तिमाही के दौरान 38% बढ़कर ₹1,508 करोड़ हो गया। इसमें बीमा से बीमा से होने वाली आय में 46% ग्रोथ दर्ज की गई। कोर और न्यू बिजनेसेज दोनों तरह की सेवाओं की प्रॉफिटबिलिटी में सुधार देखा गया। हालांकि, अनसिक्योर्ड लोन में गिरावट के कारण क्रेडिट से होने वाली आय पर दबाव बना रहा।
पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 353 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल के 64 करोड़ रुपये से 5 गुना से अधिक है। हालांकि इस मुनाफे में ₹41 करोड़ का एक्सेप्शनल गेन भी शामिल है, जो Visit Health में कंपनी की हिस्सेदारी की आंशिक बिक्री से आया।
कंपनी का एडजस्टेड EBITDA मार्च तिमाही में (ESOP को छोड़कर) एक साल पहले के 144 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 333 करोड़ रुपये हो गया। वहीं ESOP खर्च 330 करोड़ रुपये से घटकर 215 करोड़ रुपये रह गया। जबकि EBITDA (ESOP के बाद) भी 94 करोड़ रुपये मुनाफे में रहा, जबकि पिछले साल इसी दौरान ₹186 करोड़ का घाटा हुआ था।
यह भी पढ़ें- IPO News: 38 कंपनियों के ₹19000 करोड़ के आईपीओ, जून की इस बारिश पर एक्सपर्ट्स ने किया सतर्क
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।