Last Updated on June 26, 2025 12:59, PM by Pawan
Nestle India Bonus Share: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी Nestle India ने अपने निवेशकों को जबरदस्त तोहफा दिया है. कंपनी ने अपने निवेशकों के के लिए बोनस शेयर का ऐलान कर दिया है. गुरुवार को कंपनी ने बोर्ड मीटिंग में इसपर फैसला होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी.
कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह 1:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी करेगी. इसका मतलब यह है कि कंपनी ₹1 के फेस वैल्यू वाले 1 शेयर पर शेयरधारकों को 1 अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा.
कितना फंड होगा कैपिटलाइज़?
इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी अधिकतम ₹96.41 करोड़ की राशि अपने रिटेन्ड अर्निंग्स से कैपिटलाइज़ करेगी. यह निर्णय शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है और इसे अंतिम रूप तब दिया जाएगा जब कंपनी की आम बैठक में इसे मंजूरी मिल जाएगी.
रिकॉर्ड डेट क्या होगी?
इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में की जाएगी. रिकॉर्ड डेट वही तारीख होगी, जिस दिन तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे इस बोनस के पात्र माने जाएंगे.
इसका फायदा किसे मिलेगा?
यह बोनस उन सभी निवेशकों को मिलेगा जिन्होंने रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के फुली-पेड अप ₹1 फेस वैल्यू वाले शेयर होल्ड किए होंगे. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी निवेशक के पास 100 शेयर हैं, तो उसे अतिरिक्त 100 बोनस शेयर मिलेंगे और कुल शेयर संख्या 200 हो जाएगी.
बोनस शेयर कंपनी की अच्छी फाइनेंशियल स्थिति को दिखाते हैं और लंबे समय के निवेशकों के लिए एक इनाम की तरह होते हैं. हालांकि शेयरों की कुल संख्या बढ़ने से प्रति शेयर मूल्य में थोड़ी गिरावट हो सकती है, लेकिन शेयरधारकों की कुल होल्डिंग वैल्यू में कोई अंतर नहीं आता.