Last Updated on June 29, 2025 17:39, PM by
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
कल निफ्टी में अक्टूबर 2024 के बाद सबसे अच्छी क्लोजिंग हुई। अक्टूबर 2024 से ही बाजार में करेक्शन शुरू हुआ था। इसका मतलब अब हम नए शिखर की ओर बढ़ रहे हैं। पिछले 2 दिनों से लोग पूछ रहे हैं कि ब्रेकआउट क्यों नहीं आ रहा है? अपने निचले स्तर से निफ्टी 3000 अंक ऊपर चल चुका है। अब भी अगर कुछ लोगों को ब्रेकआउट नहीं दिखा तो क्या कहें। पिछले 6 महीनों में किसी भी स्तर पर आपने निवेश किया तो मुनाफा हुआ है। पोजीशनली लॉन्ग रहने और गिरावट में खरीदारी से लाभ हुआ है। आज एक्सपायरी है, इसलिए ऑप्शन राइटर्स की रेंज का सम्मान करें। लेकिन अगर रेंज टूटी तो बड़ा मूव भी आ सकता है।
बाजार: आज के संकेत
आज का सबसे बड़ा संकेत NSE की मंथली एक्सपायरी है। निफ्टी में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट 25,200 पुट और 25,300 कॉल पर है। ऑप्शंस के हिसाबस से बेसिक रेंज 25,150-25,350 पर है, अगर 25,350 के ऊपर निकले तो 25,500 तक कोई रजिस्टेंस नहीं. आज बैंक निफ्टी पर नजर रखें, कल इसी ने ब्रेकआउट रोका था। बैंक निफ्टी की बेसिक रेंज 56,400-57,000 पर है, अगर 57,000 के ऊपर निकले तो बड़ी तेजी संभव है।
ब्रेंट क्रूड अब $65-70 की रेंज में स्थिर हो चुका है। जियोपॉलिटिकल हालात भी अब सामान्य हो चुके हैं। बस 1 और हफ्ते की बात है उसके बाद नतीजे शुरू हो जाएंगे। अब हम अपने घरेलू संकेतों पर रिएक्ट कर सकते हैं। इस बाजार में डे ट्रेडिंग से ऊपर उठकर सोचना होगा। बाजार में बड़ा पैसा buy and hold से बना है। यहां तक कि ट्रेडिंग में भी buy and hold काम कर सकता है। जरूरी नहीं कि आप केवल डे ट्रेडिंग या BTST में ही पैसा कमाएं।
बाजार: अब क्या हो रणनीति?
मिडकैप और स्मॉलकैप में बड़ी रैली के लिए तैयार हो जाइए। अब यहां से Cost of Capital रैली की शुरुआत होगी। अमेरिका भी अब ब्याज दरें घटाने के लिए तैयार है, और भारत में पहले से दरों में कटौती का दौर शुरू हो चुका है। बैंकों, NBFCs, ऑटो और रियल एस्टेट में स्ट्रक्चरल तेजी है। इन सेक्टर्स में हर गिरावट पर अपनी पोजीशन बढ़ाएं।यदि IT और बैंक साथ मिलकर चलते हैं, तो निफ्टी एक नया शिखर बनाएगा। जुलाई-सितंबर तिमाही में निफ्टी के नए शिखर पर पहुंचने की संभावना काफी ज्यादा है। निफ्टी में हर रैली में अपने ट्रेलिंग SL को ऊपर लेकर आएं। अब भी बहुत से लोग पूरी तरह से इन्वेस्टेड नहीं हैं, और MF के पास काफी कैश है।
इस बाजार में एक रिस्क रहेगा प्रोमोटर बिकवाली का, लेकिन यह भी अब 3 दिन का खेल है। जो होना है, वह 3 दिन में खत्म हो जाएगा। 1 जुलाई से ट्रेडिंग विंडो बंद हो जाएगी और प्रोमोटर शेयर नहीं बेच पाएंगे। वैसे भी, प्रोमोटर बिकवाली हर बुल मार्केट में देखी जाती है। बाजार में अब भी अति उत्साह का कोई संकेत नहीं है। मंदी की बात सिर्फ वही लोग कर रहे हैं जिन्होंने यह रैली मिस की है।
निफ्टी पर रणनीति
रजिस्टेंस जोन 25,250-25,350 पर है जबकि 25,350 पार करके टिके तो 25,500 संभव है। सपोर्ट जोन 25,150-25,200 पर है। 25,150 के नीचे फिसलकर टिके तो 25,000 तक गिरावट संभव है। अगर निफ्टी 25,050-25,150 तक फिसले तो खरीदारी का मौका होगी।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 56,500 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 56,200 पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 56,800 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,000 पर है। बैंक निफ्टी के लिए 56,800-57,000 जोन पार करना जरूरी है। 57,000 के ऊपर 58,000 तक की तेज चाल संभव है। पोजिशनली 56,200 तक की हर गिरावट, खरीदारी का मौका है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।