Last Updated on June 26, 2025 6:33, AM by
DCX Systems Order: BSE SmallCap में शामिल डिफेंस कंपनी DCX सिस्टम्स इंडिया को बाजार बंद होने के बाद बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे ये ऑर्डर डिफेंस, एयरोस्पेस, स्पेस और सुरक्षा प्रणाली के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाली एक अहम मल्टी नेशनल कंपनी से मिला है. आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में कंपनी को मिला ये दूसरा बड़ा ऑर्डर है. इससे पहले DCX सिस्टम्स को 28.59 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले हैं. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान DCX सिस्टम्स इंडिया का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ.
ऑर्डर के तहत क्या काम करेगी कंपनी
DCX सिस्टम्स इंडिया की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी इस ऑर्डर के तहत खास टेस्टिंग इक्विपमेंट्स के निर्माण और सप्लाई के लिए है. DCX सिस्टम्स यह काम परचेज ऑर्डर में दिए गए नियमों और शर्तों के मुताबिक पूरा करेगी. कंपनी ने यह भी साफ किया है कि यह ऑर्डर एक घरेलू संस्था के द्वारा दिया गया है. इस ऑर्डर को पूरा करने की समय सीमा परचेज ऑर्डर की शर्तों के मुताबिक ही तय की जाएगी. कंपनी के मुताबिक यह सौदा किसी भी तरह से संबंधित पार्टी ट्रांजेक्शन के अंतर्गत नहीं आता है.
इजरायल से मिले बड़े डिफेंस ऑर्डर
DCX सिस्टम्स इंडिया ने 17 जुलाई को अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि उसे केबल और वायर हार्नेस अंसेबल बनाने और सप्लाई के कुल 28.59 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इसमें 7.89 करोड़ रुपए का ऑर्डर इजरायल की कंपनी ELTA सिस्टम्स लिमिटेड से मिला है. 10.83 करोड़ रुपए का ऑर्डर की एक और कंपनी Elbit सिस्टम्स लिमिटेड से मिला है. इसके अलावा 5.04 करोड़ रुपए का ऑर्डर इजराइल की तीसरी कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम से मिला है. वहीं, 4.83 करोड़ रुपए का चौथा ऑर्डर घरेलू ग्राहकों से मिला है.
लाल निशान पर बंद हुआ कंपनी का शेयर
DCX सिस्टम्स का शेयर बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 1.15% या 3.35 अंकों की गिरावट के साथ 288.25 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.16 % या 3.40 अंक टूटकर 288.45 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल कंपनी के शेयर में 19.42% तक की गिरावट आ गई है. वहीं, पिछले छह महीने में ये शेयर 15.07% और एक साल में 22.67% तक टूट चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 451.90 रुपए और 52 वीक लो 200.10 रुपए है