Markets

HUL का शेयर देख सकता है 34% तक तेजी! नुवामा फिदा, चेक करें रेटिंग और टारगेट प्राइस

HUL का शेयर देख सकता है 34% तक तेजी! नुवामा फिदा, चेक करें रेटिंग और टारगेट प्राइस

Last Updated on June 26, 2025 6:34, AM by

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर में आगे 34 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिल सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के टारगेट प्राइस से तो यही संकेत मिलता है। ब्रोकरेज ने HUL के शेयर के लिए 3055 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसके 25 जून को बीएसई पर बंद भाव से 34 प्रतिशत ज्यादा है। नुवामा ने शेयर पर ‘बाय’ कॉल को बरकरार रखा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी के लिए रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं।

HUL ने अपनी डायरेक्ट टू कंज्यूमर प्रेजेंस और डिजिटल एडवर्टाइजिंग को बढ़ाया है। डिजिटल एडवर्टाइजिंग पर खर्च, अब कंपनी के कुल खर्च का 40% है। नुवामा का कहना है कि TAM का विस्तार करने की रणनीति के तहत HUL ने अपने पेरेंट पोर्टफोलियो से प्रीमियम ग्लोबल प्रोडक्ट लॉन्च किए और इनके जरिए शहरी उपभोक्ताओं को साधा। वहीं 99 रुपये में रिन लिक्विड और 2 रुपये में ब्रू कॉफी सैशे जैसे लो-यूनिट प्राइस (LUP) पैक उतारकर ग्रामीण और प्राइस सेंसिटिव बाजारों में पैठ बढ़ाई।

HUL ने ‘फ्यूचर कोर’ और ‘मार्केट मेकर्स’ की ओर अपने प्रोडक्ट मिक्स में 200-बेसिस पॉइंट्स का सुधार दर्ज किया। ऑपरेशनल मीट्रिक में भी सुधार हुआ है, इक्विटी पर रिटर्न (RoE) बढ़कर 20.5% और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (RoCE) बढ़कर 28.7% हो गया।

 

Hindustan Unilever 2 हफ्ते में 4 प्रतिशत लुढ़का

Hindustan Unilever का शेयर 25 जून को BSE पर 0.67 प्रतिशत बढ़त के साथ 2278.05 रुपये पर बंद हुआ। दिन में इसने 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी और कीमत 2290.65 रुपये के हाई तक गई। कंपनी का मार्केट कैप 5.34 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 2 सप्ताह में 4 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 61.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में HUL का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3.35 प्रतिशत गिरकर 2,475 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 2,561 करोड़ रुपये था। प्रोडक्ट की बिक्री से रेवेन्यू 15,416 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के रेवेन्यू 15,013 करोड़ रुपये से 2.68 प्रतिशत ज्यादा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top