Last Updated on June 25, 2025 18:08, PM by
HDB Financial Services IPO: HDFC Bank की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का पब्लिक इश्यू 25 जून को खुल गया। पहले दिन यह 0.40 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है। इस दौरान क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.01 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.81 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.33 गुना भरा। कंपनी के एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्से को 1.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का 12500 करोड़ रुपये का इश्यू 27 जून को बंद होगा। इसमें 2,500 करोड़ रुपये के 3.38 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर HDFC Bank की ओर से 10,000 करोड़ रुपये के 13.51 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। IPO से पहले कंपनी में HDFC Bank के पास 94.3% हिस्सेदारी थी।