Markets

Dixon Tech Share Price: फिलिप्स कैपिटल की रिपोर्ट से शेयर में बढ़ा दबाव, 3% लुढ़का, जानें क्या हैं ऐसा

Dixon Tech Share Price: फिलिप्स कैपिटल की रिपोर्ट से शेयर में बढ़ा दबाव, 3% लुढ़का, जानें क्या हैं ऐसा

Last Updated on June 25, 2025 15:59, PM by

Dixon Technologies Share: डिक्सन टेक के शेयर में 25 जून को दबाव देखने को मिल रहा है। स्टॉक आज इंट्राडे में 3 फीसदी टूटा। दरअसल , शेयर में आज यह गिरावट Phillip Capital की रिपोर्ट के बाद आई है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के टारगेट प्राइस को घटा दिया है।

ब्रोकरेज फर्म फिलिप्स कैपिटल का कहना है कि मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ रही है। प्रतिस्पर्धा से मोबाइल मार्केट में कंपनी का वर्चस्व घटेगा। सबसे बड़ा क्लाइंट्स मोटोरोला ने मैन्युफैक्चरर बदला है। मोटोरोला ने मोबाइल उत्पादन कॉन्ट्रैक्ट कार्बन को दिया। जून अंत तक 35% मोबाइल वॉल्यूम पहुंचने की उम्मीद है।

फिलिप्स कैपिटल के मुताबिक 2023 में मोटोरोला 100% उत्पादन का ऑर्डर दिया था। Longcheer ने 2% वॉल्यूम का ऑर्डर कार्बन को दिया। Longcheer आगे कार्बन से वॉल्यूम ऑर्डर बढ़ा सकता है।

 

डिक्सन की राह नहीं आसान!

Phillip Capital ने अपने रिपोर्ट में कहा कि FY27 के प्रदर्शन में गिरावट संभव है। FY27 में आय 4% और मुनाफा 9% घटने का अनुमान लगाया है। EBITDA में भी 6% का दबाव दिख सकता है। डिक्सन-विवो JV को भी अभी रेगुलेटरी मंजूरी बाकी है। दिसंबर 2024 में विवो के साथ ज्वाइंट वेंचर किया। डिक्सन-विवो JV का FY27 से आय में योगदान संभव है ।

प्रमोटर सुनील वाचानी ने बेचे ₹2200 करोड़ के शेयर

बता दें कि डिक्सन टेक्नोलोजिज (इंडिया) लिमिटेड में 24 जून को एक ब्लॉक डील में 16.7 लाख शेयरों की बिक्री हुई। शेयरों की बिक्री कंपनी के प्रमोटर सुनील वाचानी ने 13,301.47 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर की। ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 2,200 करोड़ रुपये रही। मार्च 2025 के आखिर तक वाचानी के पास कंपनी में 5.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top