Last Updated on June 25, 2025 15:02, PM by
Titan Company Stock Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में आगे लगभग 18 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसी उम्मीद ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने जताई है। ब्रोकरेज ने टाइटन के शेयर के लिए 4150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह बीएसई पर 24 जून को शेयर के बंद भाव से 17.7 प्रतिशत ज्यादा है। रेटिंग ‘आउटपरफॉर्म’ ही रखी है।
मैक्वेरी को अपनी रिसर्च में पता चला है कि भले ही सोने की कीमतों में उछाल है लेकिन इसके बावजूद वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही यानि अप्रैल-जून में ज्वैलरी की मांग मजबूत रही। हालांकि जून में खरीद में थोड़ी कमी दिखी। मैक्वेरी का मानना है कि जून तिमाही में टाइटन के ज्वैलरी सेगमेंट की बिक्री और EBIT में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की वृद्धि दिखेगी।
टाइटन कंपनी के शेयरों में 25 जून को बीएसई पर दिन में लगभग 4 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। कीमत 3664.05 रुपये के हाई तक चली गई। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.24 लाख करोड़ रुपये हो गया है। शेयर की कीमत 3 महीनों में लगभग 20 प्रतिशत मजबूत हुई है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3,866.15 रुपये 30 सितंबर 2024 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,947.55 रुपये 7 अप्रैल 2025 को दर्ज किया गया।