Last Updated on June 25, 2025 15:04, PM by
Top 4 Intraday Stocks: ईरान-इजराइल की टेंशन खत्म होने बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी। गैप-अप के बाद करीब डेढ़ सौ प्वाइंट के उछाल के साथ निफ्टी 25200 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी में भी रौनक नजर आई। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती दिखी। वहीं 3% से ज्यादा फिसलकर INDIA VIX 13 के करीब पहुंचा। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने एसजेवीएन पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने ब्रिटानिया पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए पीआई इंडस्ट्रीज पर दांव लगाया। जबकि स्नेहा पोद्दार ने फेडरल बैंक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः SJVN
AshishBahety.com के आशीष बहेती ने SJVN के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 103 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 2.45 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 5 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 2 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Britannia Future
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Britannia पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Britannia में 5668 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 5740/5780 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 5600 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः PI Industries
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने PI Industries पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि PI Industries में 4230 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 4250 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 4190 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – Federal Bank
MOFSL की स्नेहा पोद्दार ने मिडकैप सेगमेंट से Federal Bank का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Federal Bank के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 210 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 250 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।