Last Updated on June 25, 2025 11:43, AM by
Top Options Trades For Today : शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए कई विकल्प होते हैं। उनमें से ही एक विकल्प ऑप्शन ट्रेडिंग का होता है। ऐसे में किस शेयर में ऑप्शन लेना चाहिए इस बारे में निवेशकों और ट्रेडर्स को जानकारी देने के लिए यहां पर दिग्गजों द्वारा सुझाये गये ऑप्शन ट्रेड्स बताये जा रहे हैं। हालांकि निवेशकों और ट्रेडर्स को अपनी सूझबूझ और समझदारी से ही इन्हें लेना चाहिए क्योंकि मार्केट में की गई ट्रेडिंग हमेशा जोखिमों के अधीन होती है। ऐसे में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेटमेंट धमाकेदार ऑप्शन में आज तीन दिग्गजों ने बाजार में धमाका मचाने वाले ऑप्शंस बताये। जानते हैं किस दिग्गज ने किस पर दांव लगाया है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का धमाकेदार ऑप्शन – IEX
मानस ने आज के लिए धमाकेदार ऑप्शन बताते हुए कहा कि आईईएक्स (IEX) की जुलाई के ऑप्शन में खरीदारी करनी चाहिए। इसका जुलाई का 200 की स्ट्राइक वाला कॉल खरीदने की सलाह है। ये कॉल 5 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहा है, उसमें खरीदारी करें। इसमें 3.50 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 8 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।
AshishBahety.com के आशीष बहेती का धमाकेदार ऑप्शन – DLF
आशीष बहेती ने कहा कि आज डीएलएफ (DLF) में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। इसमें ऑप्शन में ट्रेड करने में समझदारी होगी। उन्होंने कहा कि डीएलएफ का जुलाई महीने के 860 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी करने की राय है। इसमें 29 से 30 रुपये के बीच खरीदारी करें। इसमें स्टॉपलॉस 24 रुपये के स्तर पर लगाएं। इसमें पहला टारगेट 40 रुपये का दिख सकता है। उसके बाद दूसरा टारगेट 45 रुपये का भी दिख सकता है।
Trader & Market Expert अमित सेठ का धमाकेदार ऑप्शन – TVS Motor
अमित सेठ ने कहा कि उन्हें ऑप्शन ट्रेड के लिहाज से टीवीएस मोटर (TVS Motor) का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसकी जुलाई के 2900 के स्ट्राइक वाले कॉल में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 91 रुपये के आस-पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 60 रुपये पर स्टॉपलॉस लगायें। ये ऑप्शन 150 रुपये का टारगेट हासिल कर सकता है।