Last Updated on June 25, 2025 11:45, AM by
Top Trading Ideas: ईरान-इजरायल की टेंशन खत्म होने बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी। गैप-अप के बाद निफ्टी करीब डेढ़ सौ प्वाइंट के उछाल के साथ 25200 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी में भी रौनक देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती देखने को मिला। वहीं INDIA VIX 3% से ज्यादा फिसलकर 13 के करीब पहुंचा। FMCG और IT शेयरों में आज सबसे अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। करीब एक परसेंट की तेजी आई। FMCG शेयरों में 2% से ज्यादा नेस्ले और जुबिलेंट फूड चढ़े। साथ ही ऑटो, फार्मा और मेटल में भी खरीदारी देखने को मिली। वहीं डिफेंस शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
प्रकाश गाबा की पसंद
Marico– प्रकाश गाबा Marico के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 698 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 715 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
Delhivery- मानस जयसवाल Delhivery के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 369 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 392 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
राजेश सातपुते की पसंद
Grasim (fut)– राजेश सातपुते Grasim के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2740 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 2820-2850 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
अमित सेठ की पसंद
Ashok Leyland- अमित सेठ Ashok Leyland के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 237 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 247 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
आशीष बहेती की पसंद
Coforge- आशीष बहेती Coforge के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1830 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 1900-1950 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
आशीष चतुरमोहता की पसंद
ITC Hotels- आशीष चतुरमोहता ITC Hotels के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 208 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 240 – 250 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।