Last Updated on June 25, 2025 10:43, AM by
Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी KEC International के शेयर में आज जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. यह शेयर साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 925 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. बाजार खुलने पर कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि उसे आरपीजी ग्रुप कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिला है. बता दें कि पिछले दो महीनों में निचले स्तर से शेयर में 50% से अधिक रिकवरी आ चुकी है. 153315 रीटेल निवेशकों ने इस स्टॉक में निवेश किया है और इनके पास कंपनी की 7.70% हिस्सेदारी है. कंपनी का मार्केट कैप 24600 करोड़ रुपए है.
KEC International Order Book
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, KEC Internationa को 1236 करोड़ रुपए का ऑर्डर आरपीजी ग्रुप कंपनी की तरफ से मिला है. इसके तहत वेस्टर्न इंडिया में एक हाई राइज रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स को पूरा करना है. बिल्डिंग एंड फैक्ट्रीज सेगमेंट में कंपनी का यह अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. FY26 में अब तक कंपनी को 5500 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल चुका है जो एक साल पहले के समान समय अवधि के मुकाबले 35% है. FY25 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक और L1 40000 करोड़ रुपए से अधिक है.