Last Updated on June 25, 2025 8:44, AM by
Stocks to Watch: एशियाई मार्केट में रौनक के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज निफ्टी के मंथली एक्सपायरी के एक दिन पहले भारतीय मार्केट में भी खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले मंगलवार 24 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 158.32 प्वाइंट्स यानी 0.19% के उछाल के साथ 82,055.11 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 72.45 प्वाइंट्स यानी 0.29% की बढ़त के साथ 25,044.35 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दो स्टॉक की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
प्रमोटर टाइमेक्स ग्रुप लग्जरी वॉचेज बीवी, नीदरलैंड्स 25-26 जून को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए टाइमेक्स ग्रुप इंडिया में 15% तक हिस्सेदारी हल्की करेगा। इसमें बेस साइज 7.5% (75.71 लाख शेयर) है। यह इश्यू 25 जून को नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स के लिए और 26 जून को रिटेल इंवेस्टर्स के लिए खुलेगा। इस इश्यू का फ्लोर प्राइस ₹175 प्रति शेयर है।
आईटी कंपनी इन्फोसिस ने जानवरों के स्वास्थ्य से जुड़ी कंपनी Zoetis के साथ एक रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आदित्य होल्डिंग्स एलएलसी ने अमेरिका में स्पेशलिटी एल्युमिना बनाने वाली एलुकेम कंपनीज इंक में 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए $12.5 करोड़ के डेफिनिटिव एग्रीमेंट पर साइन किए हैं।
बीएलएस ई-सर्विसेज की सहायक कंपनी जीरो मॉस ने एसबीआई और HDFC बैंक के ग्राहक सेवा केंद्रों (CSPs) का ₹6.5 करोड़ में अधिग्रहण के लिए सौदा किया है।
JB Chemicals & Pharmaceuticals
जेबी केमिकल्स एंड फार्मा को अमेरिका की दवा नियामक एफडीए से ANDA (Abbreviated New Drug Application) के तहत 10mg, 25mg, 50mg, 75mg, 100mg, और 150mg के Amitriptyline Hydrochloride टैबलेट्स की मंजूरी मिल गई है। ये टैबलेट्स डिप्रेशन से जु़ड़ी बीमारियों के लिए हैं।
बाजेल प्रोजेक्ट्स को एक प्राइवेट एनर्जी और पावर ट्रांसमिशन कंपनी से 400kV GIS और 765kV AIS सबस्टेशन के विस्तार के लिए ₹100-200 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है।
राइट्स को गुजरात अर्बन डेवलपमेंट कंपनी से अमृत 2.0/SJMMSVY योजना के तहत टीपीआई एजेंसी की नियुक्ति के लिए ₹28.5 करोड़ के प्रोजेक्ट का लेटर ऑफ इंटेंट मिला है।
पीटीसी इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी ऐरोलॉय टेक ने सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन्स के साथ भारत में सैन्य विमान इंजन के लिए कंपोनेंट्स और मैटेरियल्स बनाने के लिए MoU पर साइन किए हैं।
Himadri Speciality Chemical
हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल ने अमेरिका में इंटरनेशनल बैट्री कंपनी इंक में 16.24% हिस्सेदारी का अधिग्रहण $44.3 लाख में पूरा कर लिया है।
नए मौकों की तलाश में प्रिकॉल के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (एक्टुएशन, कंट्रोल और फ्लूड मैनेजमेंट सिस्टम्स) कनक राजू कृष्णासामी ने इस्तीफा दे दिया है जोकि 24 जून से प्रभावी हुआ है।
कीन्स टेक्नोलॉजी ने QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) के जरिए 28.72 लाख इक्विटी शेयर जारी करके ₹1600 करोड़ जुटाए हैं। ये शेयर ₹5,569.50 के भाव पर जारी हुए हैं। इन्हें मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, नोमुरा फंड्स, एचएसबीसी म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा AMC, निप्पॉन लाइफ इंडिया, एक्सिस म्यूचुअल फंड, ICICI प्रु लाइफ इंश्योरेंस, HDFC म्यूचुअल फंड और HDFC लाइफ इंश्योरेंस जैसे निवेशकों ने खरीदा है।
मास्टेक के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) राघवेंद्र झा ने व्यक्तिगत कारणों से 11 जुलाई से कंपनी छोड़ने का ऐलान किया है।
केफिन टेक के बोर्ड ने फिर से विश्वनाथन मवीला नायर को चेयरमैन और नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाने की मंजूरी दे दी है। उनका दूसरा कार्यकाल एक साल के लिए 1 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी होगा।
आज एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी तो इनफ्लक्स हेल्थटेक की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
आज एजिस लॉजिस्टिक्स, ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा, क्वेस्ट कैपिटल मार्केट्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो डिजिटल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट और इंटेलिजेंट सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की एक्स-डेट है। वहीं एलाइटकॉन इंटरनेशनल के स्प्लिट की आज एक्स-डेट है।
टीटागढ़ रेल सिस्टम में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं बॉयोकान और आरबीएल बैंक एफएंडओ की बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।