Last Updated on June 25, 2025 7:38, AM by
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम की खबरों से पश्चिम एशिया में तनाव कम होने और कच्चे तेल की कीमतें घटने की उम्मीद में शुरुआती कारोबार में जबरदस्त उछाल देखा गया था। लेकिन, मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाजार ने अपना अधिकांश शुरुआती लाभ गंवा दिया। कारोबार के अंत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 158.32 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 82,055.11 अंक पर बंद हुआ था। लिवाली के इस दौर में एक समय यह 1,121.37 अंक यानी 1.36 फीसदी उछलकर 83,018.16 अंक तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी का भी कारोबार उतार-चढ़ाव से भरा रहा। एक समय निफ्टी 25,317.70 अंक तक पहुंच गया था। लेकिन, कारोबार के अंत में यह सिर्फ 72.45 अंक यानी 0.29 फीसदी तेजी के साथ 25,044.35 अंक पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स की कंपनियों में अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। इसके उलट पावर ग्रिड, ट्रेंट, एनटीपीसी, मारुति, एचसीएल टेक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में गिरावट का रुख रहा था।
अन्य एशियाई बाजारों में भी आई थी तेजी
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों में से 2,662 बढ़त लेने में सफल रही थी। जबकि 1,339 कंपनियों में गिरावट आई थी। 143 अन्य के भाव अपरिवर्तित रहे थे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, जापान के निक्की, चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंग सेंग में खासी तेजी देखी गई थी।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Hyundai Motor, L&T Finance, Authum Investment, Aditya Birla Corp, Lloyds Metals और Poonawalla Fincorp हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।