Last Updated on June 24, 2025 17:52, PM by
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज एचपीसीएल, इंडस टावर्स, इंटरग्लोब एविएशन, एचडीएफसी एएमसी और ग्रासिम के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, वोडाफोन आइडिया, डेल्हीवरी, अंबुजा सीमेंट और एलएंडी फाइनेंस में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, एवन्यू सुपरमार्ट, पावर ग्रिड, फिनिक्स मिल्स और डिवीज लैब में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि केपीआईटी टेक्नोलॉजी, ऑयल इंडिया, भारत डायनैमिक्स, ओएनजीसी और नायका में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने बीएचईएल, केईआई इंडस्ट्रीज, विशाल मेगा मार्ट के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Marico
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Marico के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 700 के स्ट्राइक वाली कॉल 25 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 34 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 21 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः BHEL Future
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से BHEL के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 272/275 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 257 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 262 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का चार्ट का चमत्कार शेयरः KEI Industries
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में KEI Industries पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 3833 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3780 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 3850/3950 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Marketsmithindia के मयुरेश जोशी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Vishal Mega Mart
Marketsmithindia के मयुरेश जोशी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Vishal Mega Mart के स्टॉक में 132 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
