Last Updated on June 24, 2025 16:57, PM by
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 24 जून को दोपहर के बाद तेज बिकवाली देखने को मिली। इसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दिन के ऊपरी स्तरों से फिसल गए और कारोबार के अंत मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। मिडिल ईस्ट में एक बार फिर तनाव बढ़ने की खबरों से निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर किया। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के एक अधिकारी ने बताया कि इजराइल ने ईरान से दागी गई दो मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया है। यह घटना ऐसे समय में हुई जब कुछ घंटे पहले ही दोनों देशों के बीच संघर्षविराम लागू होने की घोषणा हुई थी।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 158.32 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 82,055.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 72.45 अंक या 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 25,044.35 पर बंद हुआ। हालांकि ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन इससे बेहतर रहा। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 दोनों ही 0.7 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
लगभग सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे। ऑटो, पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली। जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा उछल गया। हालांकि डिफेंस शेयरों में दो दिनों की तेजी के बाद बिकवाली देखने को मिली।
निवेशकों ने ₹2.46 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 24 जून को बढ़कर 450.28 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 23 जून को 447.82 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.46 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में 2.72 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाटा स्टील (Tata Steel), कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयर 0.87 फीसदी से लेकर 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी पावर ग्रिड (Power Grid) का शेयर 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं ट्रेंट (Trent), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), एचसीएल टेक (HCL Tech) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में 0.58 फीसदी से लेकर 0.74% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,683 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,142 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,683 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,320 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 139 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 108 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 44 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
