Last Updated on June 24, 2025 11:42, AM by
Vodafone Idea Share Price: लगातार कैश संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea को एक और राहत मिल सकती है. सरकार AGR बकाया चुकाने की अवधि को 6 साल से बढ़ाकर 20 साल करने पर विचार कर रही है, ऐसी खबरें आई हैं. इसके चलते आज शेयर में 7% की तेजी दर्ज हो रही थी और शेयर 7 रुपये के भाव पर आया था. इसके पहले शेयर ने 19 जून को 6.30 रुपये का 52-वीक लो बनाया था. पिछले साल 28 जून को शेयर ने 19.15 का 52-वीक हाई बनाया था.
Vodafone Idea को कैसे मिलेगी मदद?
सरकार AGR बकाया चुकाने की अवधि को 6 साल से बढ़ाकर 20 साल करेगी, तो इससे Vi की सालाना पेमेंट कम होगी और कंपनी को कैश फ्लो में राहत मिलेगी. सरकार Vodafone Idea (Vi) को राहत देने के कई विकल्पों पर विचार कर रही है.
सरकार के अन्य प्रस्ताव
कंपाउंड इंटरेस्ट की जगह सिंपल इंटरेस्ट लागू करने का विचार, जिससे ब्याज का बोझ घटेगा. टोकन पेमेंट की सुविधा- Vi हर साल 1000-1500 करोड़ जमा कर सकती है, जब तक फाइनल फैसला ना हो जाए. सरकार की हिस्सेदारी 49% से ज्यादा नहीं बढ़ेगी, यानी आगे इक्विटी में बदलाव नहीं.
क्यों जरूरी है राहत?
Vi पर 84,000 करोड़ का भारी AGR बकाया है. मार्च 2025 तक कंपनी के पास 9930 करोड़ की कैश बैलेंस है, लेकिन इसी साल 18,064 करोड़ का बड़ा पेमेंट करना है. अगर राहत नहीं मिली, तो कंपनी 2028-29 के बाद सर्वाइव करना मुश्किल हो सकता है. Bharti Airtel और Reliance Jio को इसका फायदा मिल सकता है
Vodafone Idea पर कितना बकाया?
कुल AGR बकाया (2019 फैसले के बाद) 58,254 करोड़
स्पेक्ट्रम देनदारी को इक्विटी में बदला गया 36,950 करोड़ (सरकार की हिस्सेदारी 49.99%)
ब्याज जुड़ने के बाद कुल बकाया (मार्च 2025 तक) 83,400 करोड़