Last Updated on June 24, 2025 14:59, PM by
नई दिल्ली: ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर की घोषणा से घरेलू शेयर बाजार में आज काफी तेजी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में करीब 900 अंक की उछाल आई जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी करीब 300 अंक की तेजी आई। इस तेजी से इससे बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप ₹4.43 लाख करोड़ बढ़कर ₹452.25 लाख करोड़ बढ़ गया। कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट आई है जबकि डॉलर के मुकाबले रुपया 68 पैसे मजबूत हुआ है। इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 तेजी के साथ खुले। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसी जैसी तेल कंपनियों के शेयरों में उछाल आया। एचपीसीएल के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल आया। बीएसई पर यह 5% बढ़कर 413.25 रुपये पर पहुंच गया। बीपीसीएल के शेयर 4.5% बढ़कर 327.70 रुपये पर कारोबार करने लगे। आईओसी के शेयरों में भी 3.5% की बढ़ोतरी हुई और यह 145.30 रुपये पर पहुंच गया
क्रूड की कीमत में गिरावट
ईरान ने अमेरिकी हवाई हमलों के जवाब में कतर में एक अमेरिकी एयरबेस को निशाना बनाया। इसके बाद सोमवार को तेल की कीमतों में लगभग 6% की गिरावट आई। मंगलवार को भी कच्चे तेल में गिरावट आई है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से BPCL, HPCL और IOC जैसी तेल कंपनियों को फायदा होता है। कीमतें कम होने से इनपुट कॉस्ट कम हो जाती है, जिससे ईंधन को रिफाइन करना और बनाना सस्ता हो जाता है। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतें कम होने से आयात बिल और वर्किंग कैपिटल की जरूरतें कम हो जाती हैं, जिससे कैश फ्लो बेहतर होता है।