Last Updated on June 24, 2025 8:50, AM by
Stock Market Today: मध्य पूर्व में 12 दिनों से जारी तनाव के बाद राहत की बड़ी खबर आई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर (युद्धविराम) हो गया है. उन्होंने दावा किया कि अगले कुछ घंटों में पूरी तरह से युद्ध खत्म हो जाएगा. ईरान के विदेश मंत्री ने भी शर्तों के साथ युद्धविराम को मंजूरी दे दी है. इस घटनाक्रम के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जबरदस्त हलचल देखने को मिली है.
युद्धविराम की खबर सामने आते ही कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड की कीमत कल रात से अब तक 13 फीसदी लुढ़क चुकी है. यह 77 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर सीधे 67 डॉलर पर पहुंच गया है. बीते तीन सालों में यह सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है. इसका कारण यह है कि ईरान की तरफ से तेल आपूर्ति में कोई रुकावट नहीं डाली गई.
गिफ्ट निफ्टी का बदला रंग
अमेरिकी शेयर बाजारों ने इस खबर का जोरदार स्वागत किया. डाओ जोंस 375 अंक की छलांग के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में 180 अंकों की तेजी रही. एशियाई बाजारों में भी तेजी का असर दिखा. जापान का निक्केई 400 अंक चढ़ा और भारत का GIFT निफ्टी 180 अंक उछलकर 25,150 के पार चला गया. डाओ फ्यूचर्स में भी 200 अंकों की तेजी बनी हुई है.
सोने और चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई. सोना 30 डॉलर गिरकर 3360 डॉलर प्रति औंस के पास आ गया, वहीं चांदी एक प्रतिशत फिसलकर 36 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गई है. इसकी वजह यह है कि निवेशक अब जोखिम वाले एसेट्स की ओर लौटने लगे हैं.
क्रिप्टो मार्केट में भी तेजी
क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी तेजी दर्ज की गई. बिटकॉइन 6 फीसदी की छलांग लगाकर एक लाख डॉलर के पार पहुंच गया. वहीं, अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसीज में 10 से 12 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई है.
फॉरेन इन्वेस्टर्स (FIIs) ने कल कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स से मिलाकर करीब 3,400 करोड़ रुपये की बिकवाली की. हालांकि घरेलू फंड्स ने एक दिन की बिकवाली के बाद जोरदार खरीदारी करते हुए 5,600 करोड़ रुपये की इनफ्लो किया.
सितंबर सीरीज से डेरिवेटिव सेगमेंट (F&O) से 8 शेयर बाहर हो जाएंगे. इनमें AB Fashion, Adani Total Gas, CESC, Granules, IRB, JSL, Poonawalla और SJVN शामिल हैं. ये सभी 29 अगस्त से एफएंडओ से बाहर होंगे. IPO बाजार में भी हलचल है. आज से Kalpataru Projects का IPO खुल रहा है, जिसका प्राइस बैंड ₹387 से ₹414 तय किया गया है. साथ ही Ellenbarrie Industrial Gases का IPO भी खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड ₹380 से ₹400 है. थोड़ी देर में बाजार विशेषज्ञ अनिल सिंघवी से इन IPOs पर राय ली जाएगी.