Markets

Nifty 50 में शामिल होंगे BSE और Indigo! किसकी होगी विदाई?

Nifty 50 में शामिल होंगे BSE और Indigo! किसकी होगी विदाई?

Last Updated on June 23, 2025 16:59, PM by

Nifty 50 Stocks: भारतीय स्टॉक मार्केट का अहम इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों में सबसे बड़ी 50 कंपनियों के शेयरों को ट्रैक करता है। अब इन 50 बड़ी कंपनियों में बीएसई (BSE) और इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) को जगह मिल सकती है यानी कि ये दोनों स्टॉक्स निफ्टी 50 में शामिल होने वाले हैं। हालांकि इसे लेकर सीएनबीसी-टीवी18 ने एनएसई से जो सवाल पूछे हैं, उसका जवाब अभी तक आया नहीं है। निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल होने पर म्युचुअल फंड की जो स्कीम इसे ट्रैक करते हैं, उसका पैसा इसमें शामिल होने वाले स्टॉक्स में आ सकता है।

किस पैमाने पर मिलती है Nifty के इंडेक्स में एंट्री

निफ्टी 50 एनएसई पर लिस्टेड सबसे बड़ी 50 कंपनियों के स्टॉक मार्केट में परफॉरमेंस को ट्रैक करता है। इसमें छह महीने के औसतन फ्री-फ्लोट मार्केट कैप के आधार स्टॉक्स की एंट्री होती है। इसमें शामिल होने वाले स्टॉक्स का F&O सेगमेंट में एक्टिव तरीके से ट्रेड होना भी जरूरी है। इसमें कौन-कौन से स्टॉक्स को जगह मिलेगी, इसका हर छह महीने पर रिव्यू होता है तो जो स्टॉक्स सभी क्राइटेरिया पूरी नहीं करते हैं, उनकी जगह दूसरे स्टॉक्स को जगह मिल जाती है।

 

किन स्टॉक्स की जगह लेंगे BSE और IndiGo

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसई और इंडिगो को अगली छमाही के रिव्यू में निफ्टी 50 में शामिल करने का फैसला लिया जा सकता है। खास बात ये है कि बीएसई सिर्फ एनएसई पर ही लिस्टेड है लेकिन यह निफ्टी 50 में शामिल होने की सभी शर्तें पूरी करता है। उम्मीद की जा रही है कि निफ्टी 50 में शामिल होने से पहले यह निफ्टी 100 में भी शामिल होने के लिए योग्य है। बीएसई और इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन निफ्टी 50 में इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प की जगह ले सकते हैं यानी कि इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प की निफ्टी 50 से विदाई होने वाली है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top