Last Updated on June 23, 2025 11:44, AM by
IT Stocks: भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में आज 23 जून को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट की मुख्य वजह एक्सेंचर के कमजोर तिमाही नतीजों को माना जा रहा है, जो दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। इंफोसिस (Infosys), टीसीएस (TCS), विप्रो (Wipro), एचसीएल टेक (HCL Tech) सहित कई आईटी कंपनियों के शेयरों में 3% तक की गिरावट आई। निफ्टी आईटी इंडेक्स पर शुरुआती कारोबार में इंफोसिस सबसे अधिक गिरावट वाला शेयर रहा, जिसमें 2% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं एचसीएल टेक, टीसीएस और ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 1% से 2% के दायरे में टूटे।
एक्सेंचर ने बीते सप्ताह शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि उसका रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 7 फीसदी रहा। हालांकि, कंपनी ने अपने पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान घटाकर 6-7% कर दिया है, जो पहले 5-7% था। कंपनी ने कहा कि ऑर्गेनिक ग्रोथ गाइडेंस 3-4% रहने की उम्मीद है, जो कोरोनाकाल से पहले देखे गए लॉन्ग-टर्म औसत के आसपास है। साथ ही, अमेरिकी फेडरल कॉन्ट्रैक्ट्स में कमी के चलते अगले तिमाही के लिए 1-5% ग्रोथ गाइडेंस में 2% का दबाव रहने की आशंका जताई गई है।
एक्सेंचर को जनरेटिव एआई (Gen AI) से इस तिमाही में 1.5 अरब डॉलर की नई बुकिंग मिली, जबकि इस सेगमेंट से 70 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू दर्ज हुआ। एक्सेंचर के बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (BFSI) वर्टिकल ने इस तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है, जो भारतीय आईटी कंपनियों के लिए भी पॉजिटिव संकेत हो सकता है क्योंकि BFSI सेगमेंट इनके लिए सबसे बड़ा बाजार है।
HSBC ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि एक्सेंचर की कुल डील विनिंग्स तिमाही आधार पर 7% गिरी हैं, लेकिन आउटसोर्सिंग बुकिंग्स में गिरावट इससे कहीं ज्यादा रही। HSBC का मानना है कि एक्सेंचर के नतीजों से भारतीय आईटी कंपनियों के लिए कोई बड़ा पॉजिटिव संकेत नहीं मिल रहा।
इसके उलट ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भारतीय आईटी सेक्टर पर अपना पॉजिटिव रुख जारी रखा है। CLSA ने कहा कि एक्सेंचर के शेयरों में भले ही शुक्रवार को 7% की गिरावट आई हो, लेकिन कंपनी की BFSI डिवीजन की मजबूती और डील पाइपलाइन के कारण आगे की संभावनाएं बनी हुई हैं। CLSA ने इंफोसिस, टेक महिंद्रा और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स को अपने टॉप पिक्स में रखा है और इन पर “आउटपरफॉर्म” या “हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म” रेटिंग दी है।
पिछले एक महीने में निफ्टी आईटी इंडेक्स 4% चढ़ा है, लेकिन इस साल अब तक इसमें 10% की गिरावट बनी हुई है।
